Mussorie Dehradun highway road: 24 जुलाई तक मसूरी देहरादून मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन रहेगा बंद …..
Mussorie Dehradun Highway road: गौरतलब हो कि इन दिनों उत्तराखंड मे भारी बारिश का कहर जारी है जिसके चलते सड़कों पर पहाड़ियों से हो रहे भूस्खलन के कारण लगातार मलवा गिर रहा है वहीं कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं जिससे यात्रियों को आवाजाही करने मे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मसूरी देहरादून हाईवे पर सड़क धंसने के कारण भारी वाहनों का संचालन बंद किया गया है।
यह भी पढ़ें- मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर भयानक भूस्खलन, सड़क का बड़ा हिस्सा टूटकर खाई में समाया
Mussorie Dehradun road close block: बता दें मूसलाधार बारिश होने के कारण अनेक स्थानों पर भारी मलबा सड़कों पर आने से लगातार यातायात बाधित हो रहा है जिसके चलते यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मसूरी की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए एक आवश्यक सूचना देहरादून मसूरी हाईवे से सामने आ रही है कि यहाँ पर गलोगी धार मे सड़क धंसने के कारण 24 जुलाई तक भारी वाहनों का संचालन बंद किया गया है। दरअसल पिक्चर पैलेस से लंढोर जाने वाले अपर माल रोड मुख्य मार्ग एमडीडीए पार्किंग के समीप गुरुवार मध्य रात्रि से शुक्रवार सुबह तक लगातार मूसलाधार बारिश हुई थी जिसके चलते भू धंसाव हुआ खतरे की संभावना को देखते हुए मार्ग पर आवाजाही बन्द कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में कहर बरपाएंगे बदरा, 3 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, रहे सावधान