Haldwani helicopter Pithoragarh champawat: उत्तराखंड के हल्द्वानी से पिथौरागढ़ मुनस्यारी और चंपावत के लिए फिर से संचालित हुई हेली सेवा…….
Haldwani helicopter Pithoragarh champawat: गौरतलब हो कि हल्द्वानी से पिथौरागढ़ चंपावत और मुनस्यारी के लिए शुरू हुई हेली सेवा को सेवा प्रदाता कंपनी हेरिटेज एविएशन ने ऑपरेशन मेंटेनेंस का हवाला देते हुए बंद कर दिया था लेकिन अब इस हवाई यात्रा का आनंद लेने की सोच रहे यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक सेवा प्रदाता कंपनी हेरिटेज एविएशन ने हल्द्वानी से पिथौरागढ़ मुनस्यारी और चंपावत के लिए दोबारा से हेली सेवा संचालित कर दी है।यह भी पढ़ें- अब कैंची धाम में भी बदल जाएगी दर्शन करने की व्यवस्था, करवाना पड़ेगा आनलाइन रजिस्ट्रेशन
Haldwani Heli Service बता दें कि उत्तराखण्ड के हल्द्वानी शहर के गोलापार क्षेत्र से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए आज 7 जून से हेली सेवा का संचालन दुबारा शुरू हो गया है। इस संबंध में हेरिटेज सर्विस के जीएम मनीष भंडारी ने बयान जारी करते हुए बताया कि 7 जून से 20 जून तक यह सेवा हफ्ते में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चालू रहेगी इसके साथ ही 21 जून से पुन: हफ्ते के सातों दिन चालू कर दी जाएगी। जिसका लाभ यात्री उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather Update today: उत्तराखंड के इन जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी…
haldwani helicopter service
दरअसल टूरिस्ट सीजन के दौरान हवाई सेवा ठप होने से हेरिटेज सर्विस और प्रशासन के कामकाज को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे बात यहां तक पहुंच गई थी कि मुनस्यारी पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए संचालित होने वाली हेली सेवा को केदारनाथ धाम में उड़ाया जा रहा था हालांकि प्रशासन की ओर से इसे हेरिटेज एविएशन मेंटेनेंस का हवाला दे दिया गया था लेकिन अब फिर से यह हल्द्वानी से कुमाऊं के तीन स्थानों में उड़ान भरने लगी है। जिसको लेकर स्थानीय लोग बेहद उत्साहित हैं और अब रोजाना हेली सेवा में यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है वहीं सैलानी भी इस सेवा का लाभ उठा सकते है और अपनी यात्रा को सुविधाजनक बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: ऋषिकेश से शुरू हुई भारत गौरव ट्रेन जानिए पूरा टाइम टेबल…….
जानें समय सारणी:-
Haldwani munsiyari helicopter फ्लाइट नंबर 4H501 हल्द्वानी से 7:45 पर मुनस्यारी के लिए उड़ान भरेगी वहीं फ्लाइट नंबर 4H502 मुनस्यारी से 8:35 पर वापस हल्द्वानी के लिए उड़ान भरेगी। जबकि फ्लाइट नंबर 4H503 हल्द्वानी से 9:35 पर पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगी वहीं फ्लाइट नंबर 4H504 पिथौरागढ़ से 10: 15 पर वापस हल्द्वानी के लिए उड़ान भरेगी। इसके अलावा फ्लाइट नंबर 4H505 हल्द्वानी से 10:30 पर चंपावत के लिए उड़ान भरेगी जबकि फ्लाइट नंबर 4H506 चंपावत से 11:00 हल्द्वानी उड़ान भरेगी वहीं फ्लाइट नंबर 4H507 हल्द्वानी से 12:30 मुनस्यारी के लिए उड़ान भरेगी जबकि फ्लाइट नंबर 4H508 मुनस्यारी से 1:20 पर हल्द्वानी के लिए उड़ान भरेगी। फ्लाइट नंबर 4H509 हल्द्वानी से 2:20 पर पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगी जबकि पिथौरागढ़ से फ्लाइट नंबर 4H510 2:50 पर हल्द्वानी के लिए उड़ान भरेगी।
जानें क्या रहेगा किराया:- हेली सेवा का किराया हल्द्वानी से चंपावत के लिए 2500 रहेगा, जबकि मुनस्यारी के लिए 3500 रूपए रखा गया है वहीं हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के लिए 3000 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: वीकेंड रूट प्लान जारी, 2 दिन इसी से गुजरेंगे वाहन कैंची धाम के लिए चलेगी शटल सेवा