Connect with us
Uttarakhand : HALDWANI 15 year girl murder case full news

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी नाबालिग लड़की हत्याकांड में आया नया मोड़, होने लगा मामले का खुलासा

हल्द्वानी की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का जंगल में मिला था नग्नावस्था में शव, अब मामले में हुआ एक नया खुलासा

देवभूमि उत्तराखंड कहें जाने वाले शांत वादियों में भी अब अपराध अपने चरम पर है। इन अपराधों में शामिल हो रहा है किशोरियो की हत्या का मामला जी हाँ एक ताजा खबर राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से आ रही है जहां 29 सितम्बर से लापता नाबालिग लड़की का शव हल्द्वानी रेलवे फाटक से सटे जंगल में मिला। हल्द्वानी पुलिस के अनुसार आशंका हत्या की जताई जा रही हैं। कयोंकि हत्या गला घोंटकर की गई है। बता दें कि नाबालिग बनभूलपुरा के मोहम्मदी चौकी की रहने वाली है।हत्याकांड के बाद एसपी सिटी सहित पुलिस टीम गहन जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

इस हत्याकांड में एक नया आयाम आया है जी हाँ हल्द्वानी पुलिस सूत्रों के अनुसार नाबालिग लड़की की हत्या एकतरफा प्यार के चलते की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक किशोरी से एकतरफा प्यार करता था, किशोरी के मना करने पर युवक ने हत्या का प्लान बना दिया। युवक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने किशोरी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब आगे की जांच के बाद ही सबकुछ पता लग सकेगा।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!