Uttarakhand hotel names in Kotdwar : होटल ढाबों पर दुकानदारों के नाम लिखने की उठ रही मांग, होटल ढाबों रेहड़ी पर पहचान पत्र की लगाई जाएगी कॉपी..
Uttarakhand hotel names in Kotdwar उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में होटल ढाबा और रेहडी वालों के स्टॉल पर दुकानदारों के नाम स्पष्ट रूप से लिखे जाने की मांग उठ रही है जिसके लिए उनकी पहचान को सार्वजनिक करने के लिए पहचान पत्र की एक कॉपी लगाने की मांग की जा रही है। दरअसल यह कदम ग्राहकों की सुरक्षा और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने की दृष्टि से उठाया जा रहा है ताकि वह आसानी से जान सके की किसके साथ वे व्यापार कर रहे हैं। यहां मांग स्थानीय निवासियों व विभिन्न संगठनों द्वारा की जा रही है जो की होटल और ढाबों में पारदर्शिता और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है। कुछ दिन पूर्व मसूरी चाय में थूकते हुए विडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल रही जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला जिसके बाद दुकानदारों के नाम स्पष्ट रूप से लिखे जाने की मांग उठने लगी।
यह भी पढ़िए:Haldwani Bus stand shift: हल्द्वानी बस अड्डे को शिफ्ट करने की हुई तैयारी…
बता दें बीते दिनों कावड़ मेले में यूपी सरकार के आदेश की तर्ज पर दुकान होटल ढाबों पर दुकानदारों का नाम लिखने की मांग अब पौडी जिले के कोटद्वार मे भी उठाई गई है। जिसके चलते राष्ट्रीय व्यापार मंडल की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेज कर कानून बनाकर प्रतिष्ठानों पर पहचान पत्र चस्पा करने की मांग की गई है।
दरअसल प्रतिनिधि मंडल ने हरिद्वार मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान को ज्ञापन देकर बताया कि देश की प्रत्येक दुकान होटल ढाबा रेहडी पर पहचान पत्र की कॉपी लगाई जाए। क्योंकि देश में अनेक धर्म के लोग रहते हैं जिन्हें अलग अलग खाना पीना होता है तथा सभी धर्म के लोगों की अपनी-अपनी मान्यता होती है जैसे जैन समाज के लोग हिंदू होटल में खाना नहीं खाते हैं जहां प्याज लहसुन का प्रयोग होता है जबकि कुछ अन्य धर्म के लोग मांस का प्रयोग करते हैं वो हलाल का मांस नहीं खाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए सभी की पवित्रता बनी रहे और देश के किसी भी वर्ग को निशाना न बनाया जाए इसके लिए दुकानदार की पहचान होनी जरूरी है।