Champawat New DM: उत्तराखण्ड में 7 IAS और 2 PCS अधिकारियों का तबादला, बदलें गए चम्पावत सहित तीन जिलों के जिलाधिकारी…
राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड शासन ने 7 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले करने के साथ ही तीन जिलों के जिलाधिकारियों को बदल दिया है। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। उत्तराखण्ड शासन द्वारा शुक्रवार शाम को जारी आदेश के मुताबिक जहां नैनीताल जिले के वर्तमान जिलाधिकारी धीराज गर्ब्यांल को कुमाऊं मंडल विकास निगम का नया एमडी नियुक्त किया गया है वहीं वर्तमान में कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी की जिम्मेदारी संभाल रहे नरेंद्र सिंह भंडारी को चंपावत का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त चंपावत जिले के वर्तमान जिलाधिकारी विनीत तोमर को उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।
Toयह भी पढ़ें- उत्तराखंड: CM धामी ने रोका डॉ निधि उनियाल का तबादला, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार करेंगी जांच
इसके साथ ही उत्तरकाशी जिले के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस मयूर दीक्षित को अब रूद्रप्रयाग जिले के नए जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं रूद्रप्रयाग जिले के वर्तमान डीएम मनुज गोयल को देहरादून नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। जबकि देहरादून के नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे अभिषेक रूहैला को उत्तरकाशी का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। बात पीसीएस अधिकारियों की करें तो अपर जिलाधिकारी चमोली की जिम्मेदारी संभाल रहे हेमंत कुमार वर्मा को चम्पावत जिले का एडीएम नियुक्त किया गया है जबकि चम्पावत जिले के एडीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे शिवचरण द्विवेदी अब चमोली जिले के नए अपर जिलाधिकारी होंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : 22 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले देखिए किस को कहां मिली तैनाती