Kathgodam Station Bagh Express: काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस का डिब्बा उतरा पटरी से रेलवे कर्मचारी मौके पर मचा हड़कंप
राज्य के नैनीताल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मंगलवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान बाघ एक्सप्रेस का एक पहिया पटरी से उतर गया, जिससे मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वो तो गनीमत रही कि घटना के वक्त ट्रेन में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था जिसका परिणाम काफी भयावह होता। घटनास्थल पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोबारा पटरी पर चढ़ाया। तब जाकर कहीं रेलवे के अधिकारियों कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। बताया गया है कि इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों की ओर से जांच बैठा दी गई है।(Kathgodam Station Bagh Express)
बता दें कि हावड़ा जंक्शन से काठगोदाम (नैनीताल) के मध्य चलने वाली बाघ एक्सप्रेस का संचालन भारतीय रेलवे द्वारा पूरे सप्ताह दैनिक रूप से किया जाता है। यह ट्रेन हावड़ा जंक्शन से 09:45 बजे निकलकर दूसरे दिन सुबह 09:25 बजे काठगोदाम पहुंचती है। बताया गया है कि मंगलवार को इसी दौरान जब सभी यात्रियों के उतरने के पश्चात लगभग सवा दस बजे के आसापास ट्रेन की शंटिंग कराई जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन का अंतिम डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। जिससे रेलवे लाइन पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में रेलवे कर्मचारियों द्वारा ट्रेन को रोककर डिब्बे को पुनः पटरी पर चढ़ाया गया। इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि भले ही ट्रेन के खाली होने के कारण किसी प्रकार का नुक़सान नहीं हुआ है परन्तु डिब्बे का पटरी से उतरना मामूली बात नहीं है। इसी कारण मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं।