Pauri Garhwal bus tyre: पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में चलती जेएमओयू बस के दोनों टायर निकले यात्रियों में मची चीख-पुकार
उत्तराखंड के किसी ना किसी कोने से आए दिन सड़क दुर्घटना की खबर सुनने को मिलती रहती है।अभी विगत बीते दिनो वीरोंखाल-रिखणीखाल मोटर मार्ग पर सिमड़ी बैंड में शादी की बस हादसे का शिकार हुई थी जिसमे कई लोगो की जान चली गई थी। इसके बाद आज कोटद्वार से रिखणीखाल जा रही सवारियों से भरी बस हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गई।बता दे कि चलती हुई बस के एक तरफ के दोनों पहिए अचानक से निकल गए। गनीमत तो यह रही कि हादसे में बस पलटी नहीं। अन्यथा गढ़वाल मोटर आनर्स यूनियन के चालक-परिचालक की लापरवाही से 23 यात्रियों की जान भी जा सकती थी। (Pauri Garhwal bus tyre)
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार से रिखणीखाल के लिए जीएमओयू की बस 23 सवारियां लेकर रवाना हुई। बता दे कि कोटद्वार से लगभग 23 किलोमीटर आगे फतेहपुर के निकट बस में तकनीकी खराबी आ गई।जिसके बाद बस चालक यात्रियों के लिए कंपनी से दूसरी बस मंगवाई। दूसरी बस के फतेहपुर पहुंचने पर यात्रियो को रवाना कर दिया गया ।बस लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर पहुंची ही थी कि अचानक बस के आगे तथा पीछे दोनो पहिए निकल गए जिससे बस एक और लटक गई जिसके बाद बस मे बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वो तो गनीमत रही कि बस सडक पर पलटी नही अन्यथा बडा हादसा हो सकता था।वही कंपनी अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने टायर निकलने की घटना को चालक-परिचालक की लापरवाही बताया उनका कहना है कि बस में तकनीकी खराबी आना स्वाभाविक सी बात है। लेकिन, टायरों के निकलने से ज्ञात होता है कि पहिए के नट सही प्रकार से कसे नहीं गए थे।