Connect with us
Uttarakhand: In Sainrathi village munsyari pithoragarh the ground cracked due to torrential rains, huge cracks came in the walls of the house.

UTTARAKHAND WEATHER

उत्तराखंड: यहाँ पहाड़ में मूसलाधार बारिश से जमीन ही दरक गई, गांव के लोगों को करना पड़ा शिफ्ट

मुनस्यारी के इस गाँव में सड़क नहीं पूरी जमीन ही दरक गई, गांव के लोगो को सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट

उत्तराखंड में आफत की बारिश ने जहां बीते एक हफ्ते पहले सड़क मार्ग को पूर्ण रूप से अवरूद्ध कर दिया। जगह जगह भूस्खलन और बादल फटने से पहाड़ में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। वहीं फिर एक बार मूसलाधार बारिश से सड़क नही बल्कि पूरी जमीन ही दरक गई। बता दें कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मूसलाधार बारिश से मुनस्यारी के सैणराथी गांव के ऊपरी हिस्से में जमीन फट गई। गांव के एक बड़े भूभाग में जमीन पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। जिन्हे देखकर हर कोई हैरत में है। इन दरारों की चौड़ाई कुछ स्थानों पर 15 सेंटीमीटर से अधिक है। इस जमीन के दरकने से गिरगांव और भंडारीगांव में मकान टुकड़ों में तब्दील हो रहे हैं। घर की दीवारों मे भारी दरारे पड़ चुकी है।

मकान के खतरे में आने पर राजस्व विभाग ने उस परिवार को भी सुरक्षित स्थान पर भेजा है। सामाजिक कार्यकर्ता भगत सिंह बाछमी के अनुसार जमीन धीरे-धीरे धंसती जा रही है। घरों और खेतों में भारी दरारें पड़ने से ग्रामीण बेहद चिंतित हैं।

More in UTTARAKHAND WEATHER

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!