Deepak Singh sugra Shahid: एक वर्ष के मासूम बेटे के सिर से उठा पिता का साया, तीन माह पहले मां का भी हो चुका है निधन….
Deepak Singh sugra Shahid
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां किरू में तैनात भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान दीपक सिंह सुगड़ा के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। बताया गया है कि शहीद जवान दो सप्ताह पूर्व ही छुटियां पूरी कर अपनी ड्यूटी पर गए थे। वह 2 बार पैरा स्पेशल कमांडो ट्रेनिंग ले चुके थे।
(Deepak Singh sugra Shahid) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सरकारी नौकरी लगने की मिठाई बांटकर आ रही युवती की गई जिंदगी
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के बेलपट्टी क्षेत्र के सुगड़ी गाँव निवासी दीपक सुगड़ा पुत्र मोहन सिंह भारतीय सेना में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के किरू में थी, जहां गुरूवार को वे शहीद हो गए। हालांकि अभी तक उनकी शहादत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। शहीद जवान दीपक वर्ष 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। बताया गया है कि शहीद दीपक अपने पीछे एक साल के मासूम बेटे सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी हिमानी देवी का भी तीन माह पूर्व निधन हो चुका है। वर्तमान में उनका मासूम बेटा गांव में अपनी दीदी कोसुरी देवी के साथ रहता है। अभी तक कोसुरी को भी दीपक की शहादत की खबर नहीं दी गई है।
(Deepak Singh sugra Shahid)