Uttrakhand IPS Transfer 2024 : उत्तराखंड मे आईपीएस अफसरों के बंपर तबादले, कई अधिकारी हुए इधर-उधर…
Uttrakhand IPS officers Transfer 2024 : उत्तराखंड में समय-समय पर प्रशासनिक उलटफेर चलता रहता है जिसके तहत कई अधिकारियों को इधर- उधर कर नई जिम्मेदारी सौंपी जाती है। दरअसल बीते दो दिन पहले प्रदेश सरकार ने 23 पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले किए थे। जिसमें कई अधिकारियों को इधर-उधर करते हुए उन्हें नए जिलों की जिम्मेदारियां सौंपी गई थी। अब इसी बीच एक और बार फिर से तबादला एक्सप्रेस ने गति पकड़ ली है जिसके चलते बीते 11 दिसंबर की देर शाम करीब पांच आईपीएस अफसरों को इधर-उधर करते हुए नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
यह भी पढ़िए:Uttarakhand transfer: उत्तराखंड 23 PCS अधिकारियों के तबादले डिप्टी कलेक्टर भी बदलें
इन IPS अधिकारियों को सौंपी गई नई जिम्मेदारी
० आईपीएस अमित कुमार सिन्हा से अपर पुलिस महानिदेशक और सीसीटीएनएस एवं दूरसंचार की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है तथा अब उन्हें विशेष प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण और एफएसएल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
० आईपीएस वी मुरुगेशन को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास अपर पुलिस महानिदेशक, सीआईडी/निदेशक, सतर्कता की जिम्मेदारी भी है।
० आईपीएस एपी अंशुमान को अपर पुलिस महानिदेशक सीसीटीएनएस एवं दूरसंचार का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा उनके पास अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन/अभिसूचना एवं सुरक्षा/ पीएसी का जिम्मा पहले से है।
० आईपीएस करन सिंह नगन्याल से पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र का जिम्मा लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा (अभिसूचना मुख्यालय) की जिम्मेदारी दी गई है।
० आईपीएस राजीव स्वरूप से पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा (अभिसूचना मुख्यालय) की जिम्मेदारी लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है।