Bharat Gaurav manaskhand express train: आइआरसीटीसी पहली बार भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से मानसखंड की यात्रा करवाने जा रही है, आप भी उठाएं इसका लाभ………….
Bharat Gaurav manaskhand express train: गौरतलब है कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड के सहयोग से उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्रों में अल्पज्ञात स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मानस खंड एक्सप्रेस नाम की एक विशेष पर्यटक ट्रेन सेवा शुरू की है। जिसका नाम उत्तराखंड मे स्थित कुमाऊं के प्राचीन नाम मानसखंड के आधार पर रखा गया है। बता दें यह ट्रेन पहली बार 22 अप्रैल 2024 को पुणे से 280 पर्यटकों के साथ शुरू हुई जो 24 अप्रैल को उत्तराखंड के टनकपुर रेलवे पर पहुंची। जिसके दौरान पर्यटकों का स्वागत भारतीय परंपरा अनुसार किया गया। दरअसल आईआरसीटीसी समय – समय पर अपने यात्रियों के लिए पैकेज लाता रहता है। इसी क्रम में यह स्पेशल पर्यटक ट्रेन गर्मी से छुटकारा दिलवाने के लिए 10 से 11 दिन तक का स्पेशल पैकेज लेकर आया है जिसमें यह उत्तराखंड के कुमाऊं मे स्थित विभिन्न स्थानों अल्मोड़ा , भीमताल चंपावत ,लोहाघाट ,चौकोरी, नैनीताल समेत टनकपुर की यात्रा करवाने वाला है। यात्रीयो को इस यात्रा के लिए 28 हजार 20 रुपये का पैकेज दिया गया है।
यह भी पढ़िए:नैनीताल में 30 मई को रहेगा ट्रैफिक रूट डायवर्ट कैंची धाम दर्शन को पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति…
manaskhand express train timing प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली बार भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन मानस खंड की यात्रा करवाएगी जो उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से किया जा रहा है। इधर गर्मी में बढ़ती भीड़-भाड़ से निजात पाने के लिए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता रहता है। इसी कड़ी में पटना और आरा के रास्ते उधना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यह पहल पूर्वी भारत के यात्रा प्रेमियों को उत्तराखंड के छिपे रत्न की खोज करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।
10 से 11 दिन की होगी यात्रा:-
manaskhand express ticket price स्पेशल टूरिज्म ट्रेन एक व्यापक यात्रा कार्यक्रम को कवर करने जा रहा है जिसमें अल्मोड़ा भीमताल, चंपावत, लोहाहाट, चौकोरी, नैनीताल समेत टनकपुर शामिल है। यह यात्रा पश्चिम बंगाल के हावड़ा से शुरू होकर तीर्थ और विरासत यात्रा कुल 10 रात एवं 11 दिन में पूरी होगी। जिसमें यात्रियों को चढ़ने एवं उतरने की सुविधा विभिन्न स्टेशनों पर व्यवस्थित की गई है। इनमें हावड़ा, वर्धमान, दुर्गापुर , आसनसोल ,चितरंजन ,जसीडीह, बरौनी जंक्शन, हाजीपुर ,सिवान, छपरा, गोरखपुर स्टेशन शामिल है। यात्रीयो को इस यात्रा के लिए 28 हजार 20 रुपये का पैकेज दिया गया है। इस पैकेज में वातानुकूलित थ्री टियर ट्रेन यात्रा, होटल, होम स्टे मे ठहरने की सुविधा भी शामिल है।
यह भी पढ़िए:Dehradun to Kathmandu Flight: देहरादून से काठमांडू के लिए जल्द उड़ान भरेंगे विमान