Uttarakhand: अल्मोड़ा (Almora) में दर्दनाक सड़क हादसा, दिवाली का सामना खरीदकर घर जा रहे यात्रियों की जीप(Jeep Accident) खाई में गिरी..
राज्य (Uttarakhand) में दर्दनाक सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आज दीपावली के दिन भी एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर राज्य के अल्मोड़ा(Almora) जिले से आ रही है जहां देर शाम यात्रियों से भरी एक जीप के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने (Jeep Accident) से उसमें सवार दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार नौ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से दो की हालत नाज़ुक बताई गई है। बताया गया है कि वाहन में सवार अधिकांश लोग बाजार से दीपावली का सामान खरीदकर अपने गांव वापस जा रहे थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि चंद किलोमीटर आगे ही उनकी दिवाली की खुशियां मातम में बदल जाएगी। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग की टीम ने देर रात ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उनमें से दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। उधर हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जन्मदिन मनाकर वापस लौट रहे तीन मित्रों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर ही मौत
हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम, दो मासूमों सहित तीन लोगों की मौत:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले के देघाट क्षेत्र से एक जीप वाहन संख्या यूके-01-टीए-2916 शुक्रवार शाम को क्षेत्र के उपराड़ी गांव की ओर जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही जीप देघाट से चार किमी आगे खल्डुवा उपराड़ी मोटर मार्ग पर पहुंची तो एकाएक तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट गहरी खाई में समा गई। जिससे वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जिनकी पहचान वाहन चालक मनमोहन सिंह के 8 वर्षीय पुत्र विवेक, 12 वर्षीय दीपक पुत्र भजन सिंह तथा चंदन सिंह पुत्र ध्यान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार नौ लोगों गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनमें से चालक मनोहर सिंह व खिमुली देवी पुत्री मदन सिंह की हालत नाज़ुक बताया गया है जिन्हें चिकित्सकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट ने हायर सेंटर नागरिक चिकित्सालय रानीखेत रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना मिलने पर एसडीएम भिकियासैंण राहुल साह ने देर रात ही दुर्घटनास्थल का मौका मुआयना कर घायलों का हालचाल जाना। हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, केदारनाथ जा रहे युवकों की बाइक खाई में गिरी, मौके पर ही मौत