Surbhi Jyoti wedding ramnagar: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और सुमित सूरी रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुए एक दूजे के, वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर उभर रहा रामनगर….
Surbhi Jyoti wedding ramnagar : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित रामनगर का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क वेडिंग डेस्टिनेशन की तौर पर बेहद उभर रहा है। जिसके चलते यहां पर टीवी की जानी-मानी हस्तियां व कई सारे चर्चित चेहरे भी विवाह के बंधन में बधने के लिए पहुँच रहे है। इसी बीच टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ विवाह के बंधन मे बंधी है। दरअसल उनकी शादी सांवल्दे स्थित अहाना रिसोर्ट में हुई । इस दौरान उनकी शादी में चिराग पासवान, आशा नेगी , रित्विक धनजानी, किश्वर मर्चेंट सुयश राय ,विशाल सिंह जैसे बड़े फिल्मी सितारे और इंडस्ट्री के लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति सुमित सुरी संग उत्तराखंड की वादियों मे लेंगी सात फेरे
Surbhi Jyoti Sumit Suri marriage बता दें नैनीताल जिले के रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रकृति के आकर्षण व सौंदर्यता के कारण लोगों को अपनी ओर बेहद आकर्षित करता है जिसके चलते यहां पर कई सारे लोगों का आना जाना लगा रहता है। इतना ही नहीं बल्कि कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास का क्षेत्र बीते कुछ सालों में वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर बेहद उभरा है जिसकी वजह से यहां पर कई सारे सेलिब्रिटी विवाह के बंधन में बधने के लिए पहुंचते हैं। इसी बीच सुरभि ज्योति और सुमित सूरी ने भी यहां पर फेरे लिए हैं। बताते चलें रामनगर वेडिंग डेस्टिनेशन हब के रूप में बेहद प्रसिद्ध होता जा रहा है जिसके कारण यहां पर शादी के सीजन में 50 से 60 के करीब शादियां होती हैं। ऐसे में एक अनुमान है की शादी सीजन में एक माह में यहां पर करीब साढ़े सात करोड़ का कारोबार हो जाता है।
यह भी पढ़ें- योगनगरी ऋषिकेश अब बनी प्री वेडिंग नगरी शूट के लिए कई राज्यों के लोग करा रहे बुकिंग
uttarakhand Wedding destination Ramnagar: बताते चले रामनगर में पिछले साल 20 नवंबर को ग्रेटर कैलाश नई दिल्ली निवासी अभिषेक बाधवर की रामनगर के एक रिसॉर्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी जिसमें अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शामिल हुए थे। जिम कॉर्बेट के कारण वेडिंग डेस्टिनेशन से उत्तराखंड की अलग पहचान तो बन ही रही है लेकिन इसके साथ ही कॉर्बेट के मूल अस्तित्व को भी संजोया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि डेस्टिनेशन वेडिंग को आने वाले लोग कोसी में राफ्टिंग का लुफ्त भी उठाते हैं। कॉर्बेट सिटी के नाम से मशहूर रामनगर बीते 4-5 साल में डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बना हुआ है जहां पर प्रत्येक राज्य से लोग डेस्टिनेशन वेडिंग करने पहुंचते हैं। बताया जा रहा है कि यहां पर आमतौर पर 15 से 20 लाख के बीच डेस्टिनेशन वेडिंग हो जाती है हालांकि कई शादियां 50 लाख रुपए तक पहुंच जाती हैं। जिससे कारोबारियों को अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है।