Dehradun Job Fair: देहरादून में रहेगा 24 मई को रोजगार मेला उत्तराखंड बेरोजगार युवा समय से पूर्व करें रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए देहरादून रोजगार कार्यालय 24 मई 2022 को रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है। इसमें 10वीं से पीजी तक की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। रोजगार मेला परेड ग्राउंड के पास स्थित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय देहरादून में होगा। इस आगामी जॉब फेयर में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 23 मई 2022 को या उससे पहले रोजगार कार्यालय देहरादून में पंजीकरण / पंजीकरण फॉर्म जमा करना आवश्यक है।(Dehradun Job Fair)
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: 24 मई 2022 को देहरादून में होने वाले रोजगार मेले में कुल 20 कंपनियां भाग ले रही हैं। इसमें अलग-अलग सेक्टर में काम करने वाली कंपनियां हिस्सा लेंगी। इनमें से कुछ कंपनियां फार्मा और मेडिकल सेक्टर में हैं। जबकि कुछ कंपनियां फूड डिलीवरी बिजनेस से जुड़ी हैं। कंपनियां कुल 480 विभिन्न पदों के लिए युवाओं का साक्षात्कार लेंगी। इन पदों में केमिस्ट, फार्मासिस्ट, सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर, क्वालिटी कंट्रोलर, मशीन ऑपरेटर, डिप्लोमा ट्रेनी और डिलीवरी बॉय के पद शामिल हैं।
ये कंपनियां रहेंगी शामिल : महिंद्रा, अकम्स कंपनी, एम्बर, रॉकमैन, सिनर्जी, कैंप-108, एचडीएफसी, बारबेक्यू नेशन, ट्रोइका फार्मास्युटिकल्स, नियोपैक एंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड, शेरोन बायो-मेडिसिन लिमिटेड, आईपीसीए लेबोरेटरीज, सी एंड एस इलेक्ट्रिक, ब्रेंटवुड होटल, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, स्विगी, इनोवा लैब इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, स्पेस इंटरनेशनल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बायजू प्राइवेट लिमिटेड, सिपेट लिमिटेड आदि। जॉब फेयर में भाग लेने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता आईटीआई, पॉलिटेक्निक, बीबीए, बीएससी आदि के अलावा कक्षा 10 वीं से स्नातकोत्तर तक है। इसमें 8000/- से लेकर 25000 रुपए तक वेतन रहेगा।