Dehradun to Kullu Manali flight: 18 जून से शुरू होगा संचालन, शुरुआत में सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगा विमानन कंपनी एलाइंस एअर का 72 सीटर विमान….
Dehradun to Kullu Manali flight
प्रगति के पथ पर अग्रसर उत्तराखण्ड राज्य में अब यातायात सेवाएं लगातार सुदृढ़ हो रही है। बात चाहे सड़क मार्गों की हों, रेलवे सेवाओं की हों या फिर आसमां में उड़ान भरती हेली सेवाओं की। उत्तराखण्ड के मैदानी क्षेत्रों से न केवल पहाड़ी इलाकों तक सफर पहले से ज्यादा आरामदायक हो गया है बल्कि दूसरे राज्यों से भी उत्तराखंड के बड़े बड़े शहरों की कनेक्टिविटी बेहद तेजी से बढ़ रही है। इसी कड़ी में अब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुल्लू के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। जी हां…. राजधानी देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट, पहली बार पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है। दरअसल जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) के लिए सीधी फ्लाइट आगामी 18 जून से उड़ान भरने जा रही है। बताया गया है कि इस रूट पर विमानन कंपनी एलाइंस एअर अपने 72 सीटर विमान का संचालन करेगी। इससे न केवल पर्यटकों का सफर आरामदायक हो जाएगा बल्कि दोनों राज्यों के पर्यटन व तीर्थाटन को भी बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में स्थित कुल्लू पर्यटन और तीर्थाटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां से खूबसूरत पर्यटन स्थल मनाली की दूरी भी महज 40 किलोमीटर है।
Dehradun to Kullu flight schedule timing
यह भी पढ़ें- देहरादून एयरपोर्ट पर 13 जून से शुरू होंगे दो एयरोब्रिज यात्री पहुंचेंगे टर्मिनल से सीधे विमान तक…
Dehradun to Kullu flight fare इस संबंध में विमानन कंपनी एलाइंस एअर के डीजीएम नितिन कादियान ने मीडिया को बताया कि शुरुआत में कंपनी द्वारा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार, इस 72 सीटर विमान का संचालन देहरादून से कुल्लू के लिए किया जाएगा। बाद में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इसे नियमित रूप से प्रतिदिन संचालित करने की योजना है। उन्होंने बताया कि 18 जून मंगलवार को पहली फ्लाइट का संचालन किया जाएगा, जो कुल्लू मनाली एयरपोर्ट से सुबह 8:25 बजे उड़ान भरकर सुबह 9:35 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर लेंड होगी। वापसी में यही विमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सुबह 10 बजे कुल्लू के लिए टेकऑफ करेगा और करीब एक घंटा 20 मिनट पश्चात कुल्लू मनाली एयरपोर्ट पहुंचेगा। बात किराए की करें तो कंपनी द्वारा देहरादून से कुल्लू के बीच का एक तरफ का किराया 3,999 रुपये प्रति व्यक्ति रखा है। सबसे खास बात तो यह है कि विमानन कंपनी एलाइंस एअर द्वारा इस फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है।
Dehradun to Kullu flight Booking
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी से फिर उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर, पिथोरागढ़ मुनस्यारी चम्पावत के लिए शुरू हुई हेली सेवा