Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand Kainchi Dham mela: Baba Neem Karoli had blessed Chaudhary Charan Singh to become PM, it came true. Neem Karoli Kainchi Dham

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड विशेष तथ्य

Neem karoli kainchi Dham: बाबा नीम करौली ने इस नेता को दिया था PM बनने का आशीर्वाद हुआ सच

Neem Karoli Kainchi Dham: कैंची धाम का स्थापना दिवस आज, लगेगा विशाल मेला, लंबी है बाबा नीम करौली के चमत्कारों की फेहरिस्त, वर्ष 1962 में तत्कालीन वन मंत्री को दिया था देश का प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद…

आज ही के दिन बजरंगी बली के अवतार माने जाने वाले बाबा नीम करौली ने 15 जून 1962 को विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम आश्रम की स्थापना की थी। जिस कारण प्रतिवर्ष कैंची धाम में 15 जून को स्थापना दिवस के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर देश विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा नीम करौली के इस कैंची धाम आश्रम में पहुंचकर उनका आशीर्वाद लेने के साथ ही प्रसाद ग्रहण करते हैं। वैसे आपने बाबा नीम करौली के अद्भुत चमत्कारों के बारे में तो सुना ही होगा। बाबा नींब करौरी महाराज के आशीर्वाद से कैसे स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग जैसे दिग्गजों की किस्मत चमक गई इसके किस्से भी बहुत प्रचलित है। बाबा के चमत्कारों के साथ ही उनके आशीर्वादों के सच साबित होने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाबा ने देश के प्रधानमंत्री रहे चौधरी चरण सिंह को वर्ष 1962-63 के दौरान ही देश का प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दे दिया था। उस समय शायद यह बात असंभव सी लगती हैं, खुद चौधरी चरण सिंह को भी बाबा के इस आशीर्वाद पर विश्वास ना हुआ हो परन्तु 28 जुलाई 1979 को जैसे ही चरण सिंह ने देश के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारियां संभाली, उन्हें बाबा नीम करौली के इस आशीर्वाद की याद आ गई। विदित हो कि वे 14 जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे।
(Neem Karoli Kainchi Dham)
यह भी पढ़ें- कैंची धाम: बाबा नीम करौली ने बदल दी मार्क जुकरबर्ग की किस्मत कभी फेसबुक बेचने के थे हालात

बात वर्ष 1962 की ही है, जब बाबा नींब करौरी, अल्मोड़ा जिले में शिप्रा नदी के तट पर अपना आश्रम स्थापित करने का निश्चय किया था। उस समय उनके पास न तो धन या कोई साधन थे और न ही इसके लिए भूमि। उस वक्त उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से भूमि उपलब्ध कराने को कहा तो वन विभाग के अधिकारियों ने असमर्थता जताते हुए कहा कि केवल वन मंत्री ही यह कार्य कर सकते हैं। उसी वक्त एक और चमत्कार हो घटित हो गया, इधर बाबा नीम करौली ने वन मंत्री से भूमि मांगने का निश्चय किया और उधर दूसरी ओर सहसा एक दिन तत्कालीन कृषि और वन मंत्री चौधरी चरण सिंह स्वयं ही कैंची आ पहुंचे। जिसे देखकर लोगों के आश्चर्य का कोई ठिकाना नहीं रहा। जिस पर उन्होंने चरण सिंह से भूमि उपलब्ध कराने को कहा तो चरण सिंह ने मंदिर के लिए एक रुपये की लीज पर वन विभाग की भूमि उपलब्ध कराई। जिस पर बाबा ने उन्हें एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया। उस वक्त शायद स्वयं चरण सिंह ने भी इस बात कि कल्पना नहीं की होगी कि बाबा का यह आशीर्वाद फलीभूत भी होगा। लेकिन वर्ष 1979 में बाबा नीम करौली का यह आशीर्वाद भी सही साबित हुआ।(Neem Karoli Kainchi Dham)

यह भी पढ़ें- अनुष्का ने सोशल मीडिया पर शेयर की बाबा नीम करौली महाराज की तस्वीर, बड़ी मन्नत हुई पूरी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top