Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand kainchi dham temple Neem Karoli Baba Death Reason | miracles| location|Neem Karoli Baba Death Reason biography

BIOGRAPHY

उत्तराखण्ड विशेष तथ्य

Neem Karoli Baba Death Reason: कैसे हुई नीम करोली बाबा की मृत्यु ?

Neem Karoli Baba Death Reason: अलौकिक चमत्कारिक शक्तियों के सलामी थे बाबा नीम करौली, माना जाता है बजरंगबली का अनन्य भक्त, आज भी बाबा के चमत्कारों को महसूस करते हैं भक्तजन….

Neem Karoli Baba Death Reason
देवभूमि को देवी देवताओ के साथ- साथ महान संतो की भूमि भी कहा जाता है क्योंकि यहाँ पर बहुत सारे ऐसे सन्त हुए है जिनको उनकी अलौकिक चमत्कारी शक्तियों के कारण पूरे विश्वभर में जाना जाता है। उन्हीं महान संतो मे से एक महान सन्त बाबा नीम करोली भी है जिन्हें हनुमान जी का परम भक्त माना जाता है और इनके बारे मे ऐसा कहा जाता है कि यह अपनी दिव्य शक्तियों से कई सारे अविश्वसनीय चमत्कार किया करते थे। आपको जानकारी देते चले नीम करोली बाबा का वास्तविक नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था और उनका जन्म उत्तरप्रदेश के अकबरपुर में वर्ष 1900 के आसपास हुआ था। ऐसा कहा जाता है कि बचपन से ही उनमें भक्ति भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। जिसके चलते उन्होंने किशोर अवस्था में ही साधु वेश धारण कर लिया था इसके पश्चात उन्होंने अपनी तपस्या नीम करोली जगह पर शुरू की थी जिस वजह से उन्हें नीम करोली बाबा कहा जाने लगा। इतना ही नहीं नीम करोली बाबा का नाम 20वीं सदी के ऐसे महान संतों में गिना जाता है जिनके पास कई प्रकार की दिव्य शक्तियां थी।
यह भी पढ़ें- Neem karoli kainchi Dham: बाबा नीम करौली ने इस नेता को दिया था PM बनने का आशीर्वाद हुआ सच

Neem Karoli Baba temple miracles
ऐसी मान्यता है कि नीम करोली बाबा हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त थे इसलिए नीम करोली बाबा के भक्त तथा प्रशंसक उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने हनुमान जी के 108 मंदिर बनवाए थे।नीम करोली बाबा का मुख्य आश्रम नैनीताल के कैंची धाम में स्थित है। बाबा नीम करोली ने 1964 में इस आश्रम की स्थापना की थी। दरअसल हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता व्याप्त है कि जो भी नाम करोली बाबा के आश्रम में आता है उसकी मुराद अवश्य पूरी होती है।
यह भी पढ़ें- कैंची धाम: बाबा नीम करौली ने बदल दी मार्क जुकरबर्ग की किस्मत कभी फेसबुक बेचने के थे हालात

नीम करोली बाबा की कहानी व चमत्कार:-

kainchi dham temple Uttarakhand
नीम करोली बाबा की वैसे तो बहुत सारी अलौकिक चमत्कारों की कहानियां आज भी विश्व भर में प्रसिद्ध है उन्हीं में से एक प्रसिद्ध कहानी यह है की एक बार बाबा के भंडार में घी की कमी पड़ गई थी जिसके पश्चात उन्होंने लोगों से नदी का पानी लाने को कहा और बाद में उन्होंने नदी के पानी को ही घी में परिवर्तित कर दिया था। वहीं दूसरी कहानी यह भी है कि एक बार उनका एक भक्त गर्मी से काफी परेशान था भक्ति की परेशानी से बाबा नीम करोली विचलित हो उठे और उन्होंने बादल को बुला लिया।
यह भी पढ़ें- Neem karoli kainchi Dham: बाबा नीम करौली ने इस नेता को दिया था PM बनने का आशीर्वाद हुआ सच

kainchi dham temple history
एक बार नीम करोली बाबा बिना टिकट के फर्स्ट क्लास ट्रेन में सफर कर रहे थे तभी बाबा के पास टिकट ना होने पर टिकट चेकर ने उन्हें अगले स्टेशन पर उतार दिया। इसके पश्चात कुछ दूर जाकर बाबा नीम करोली जमीन में बैठ गए। तभी जैसे ही अधिकारी ने ट्रेन आगे बढ़ाने का इशारा किया तो ट्रेन 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ पाई लंबे समय तक सब निरीक्षण करने के पश्चात जब इस समस्या का कोई हल नहीं निकला तो उस क्षेत्र के मजिस्ट्रेट को इस घटना का ज्ञान हुआ और उसने अधिकारी को बाबा नीम करोली से क्षमा मांगने और सम्मान पूर्वक ट्रेन में बिठाने का आदेश दिया। बता दें जैसे ही बाबा ट्रेन में बैठे तो उनकी ट्रेन चल पड़ी।
यह भी पढ़ें- Golu Devta Almora: अल्मोड़ा के लोद में गोलू देवता ने किया ऐसा चमत्कार 15 साल से सूखा पेड़ हुआ हरा भरा

नीम करोली बाबा की मृत्यु:-

Neem karoli baba biography
आपको जानकारी देते चले 11 सितंबर 1973 की रात्रि को नीम करोली बाबा अपने वृंदावन स्थित आश्रम में थे। तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया डॉक्टरों ने उन्हें ऑक्सीजन मास्क लगाया लेकिन बाबा ने इसे लगाने से इनकार कर दिया और अपने भक्तों को बोला कि अब मेरे जाने का समय आ गया है इतना कहते ही उन्होंने अपने भक्तों से तुलसी और गंगाजल मंगवाई। इसके पश्चात बाबा ने तुलसी और गंगाजल ग्रहण कर रात करीब 1:15 पर अनंत चतुर्दशी के दिन वृंदावन की पावन भूमि में नीम अपने प्राण त्याग दिए थे।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में विराजमान हैं एक ऐसा हनुमान धाम जहां पेड़ भी जपते हैं राम का नाम

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in BIOGRAPHY

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top