Kedar bhandari uttarakhand:अग्निवीर भर्ती के लिए गए युवक की नदी में कूदने से मौत, पुलिस की कहानी है अलग
अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद अब राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से एक और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है।जहां डेढ़ महीने पहले घर से अग्निवीर भर्ती मे शामिल होने गया एक युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया । लापता हुए युवक की आखिरी समय पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला पुलिस की हिरासत में होने पुष्टि के बाद पुलिस हिरासत में मौत की आशंका जताई जा रही है। लेकिन पुलिस द्वारा युवक के पुलिस हिरासत से भागकर नदी मे कूदने की बात कही जा रही है। (Kedar bhandari uttarakhand)
यह भी पढिए:उत्तरकाशी जिले में हुए एवलांच की चपेट में आने से भटवाड़ी की पर्वतारोही सविता कंसवाल का निधन
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय केदार भंडारी जो कि अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए घर से सात हजार रुपए लेकर अपने गांव से 18 अगस्त को कोटद्वार शहर के लिए निकला था। बता दें कि 20 अगस्त तक केदार घरवालों के संपर्क रहा लेकिन 22 अगस्त के बाद से उनका केदार से कोई संपर्क नहीं हुआ। जिसके बाद केदार के टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना पुलिस की हिरासत में होने की पुष्टि हुई इस बारे में पुलिस का कहना था कि पुलिस को केदार के पास से एक बैग मिला जिसकी तलाशी लेने पर उसमे सिक्के तथा कुछ नोट भरे हुये मिले। पूछताछ करने पर केदार ने कहा कि उसने परमार्थ निकेतन में दानपात्र तोड़कर सिक्के व नोटो की चोरी की है। वही थाना मुनिकीरेती के अनुसार मामला लक्ष्मणझूला क्षेत्र का होने के कारण युवक क को लक्ष्मणझूला थाना भेज दिया गया। लक्ष्मण झूला पुलिस द्वारा परमार्थ निकेतन से चोरी की कोई तहरीर न मिलने पर पुलिस द्वारा युवक केदार को थाने मे ना रखकर बैरिक में रखा गया था। बैरिक में रहने के दौरान युवक ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को धक्का देकर भाग गया। जब पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तब तक केदार पुल से नदी में कूद चुका था। वही इस मामले में पुलिस जहां अपनी बात के पक्ष में तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों की मौजूदगी बता रही है दूसरी ओर पुलिस पर अपनी हिरासत में केदार की मौत के बाद उसके शव को नदी में फेंकने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं।