Sainik School Exam result topper: ख्याति ने बढ़ाया प्रदेश का मान, 291 अंक के साथ बनी उत्तराखण्ड टापर, देशभर में हासिल की दूसरी रैंक….
Sainik School Exam result topper
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बीते दिनों घोषित हुए आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के परिणामों में भी राज्य की अनेकों बेटियों ने अपनी सफलता का डंका बजाया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा के परिणामों में आल इंडिया लेवल पर दूसरी रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने माता-पिता एवं जिले का नाम रोशन किया है बल्कि समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र की रहने वाली ख्याति इजरवाल की, जिन्होंने कक्षा छ: में प्रवेश के लिए आयोजित हुई सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा के परिणामों में आल इंडिया लेवल पर दूसरी रैंक हासिल की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: भीमताल की मान्या ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल घोड़ाखाल प्रवेश परीक्षा…..
Khyati Ijarwal Sainik School Topper
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाली ख्याति इजरवाल वर्तमान में डीएवी स्कूल लोहाघाट में पांचवीं कक्षा की छात्रा है। उन्होंने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के परिणामों में 300 में से 291 अंक हासिल कर सेकेंड टापर बनने का मुकाम हासिल किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक बीसी मुरारी, स्कूल के प्रधानाचार्य यतेन्द्र सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने ख्याति को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। ख्याति के पिता का नाम डॉक्टर कैलाश चंद्र है। बेटी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनकी खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के हेम पाण्डेय बने A.E., उत्तराखंड में किया टॉप, पिता चलाते हैं दुकान