Kotdwar News Today : नल पर पानी भर रही 11 वर्षीय सुहानी की आसमानी बिजली गिरने से दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम…
Kotdwar News Today : उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक दुखद घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर नल में पानी भरने के लिए पहुँची एक 11 वर्षीय किशोरी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जिंदगी चली गई जबकि किशोरी की बुआ और फूफा गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं किशोरी के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बिजनौर के गांव टांडा की रहने वाली 11 वर्षीय सुहानी कुछ दिन पहले पौड़ी जिले के कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र में अपनी बुआ 27 वर्षीय सोनम पत्नी सोनू के यहाँ रहने के लिए आई थी। जहाँ पर बीते शाम सुहानी उसकी बुआ और 30 वर्षीय फूफा नल में पानी भरने के लिए शिव मंदिर के पास पहुँचे थे। तभी इस दौरान अचानक से मौसम बिगड़ गया जिसके कारण नल के नजदीक पेड़ के पास आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से पानी भर रही किशोरी की जिंदगी चली गई जबकि उसकी बुआ और फूफा गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे मे लिया है वहीं घटना के बारे में जांच पड़ताल जारी है।