Uttarkashi news today: उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से 30 बकरियां जिंदा दफन
By
Uttarkashi news today : उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से 30 बकरियों की मौत, मौके पर पहुंची राजस्व की टीम….
Uttarkashi news today: उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। वहीं भारी बारिश के चलते कई इलाकों में नदी नाले उफान पर आए हैं। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आने लगी है। ऐसी ही कुछ खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां पर आकाशयी बिजली गिरने से 30 बकरियों की मौत हुई है। इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर घटना स्थल के लिए रवाना हुई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: शराब माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला
Uttarkashi latest news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के नुराणू के जंगलों मे भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। जिसके चलते आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 30 बकरियों की दर्दनाक मौत हुई है। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हुई।स्थानीय निवासी सुभाष रावत ने प्रशासन को बताया कि नूराजू तहसील के अंतर्गत जंगल में बकरियां चरने के लिए गई थी तभी इस दौरान मौसम अचानक से खराब हो गया जिसके कारण आकाशीय बिजली गिरी और इसकी चपेट में करीब 30 बकरियां आ गई जिनकी दर्दनाक मौत हो गई । घटना के बाद तहसीलदार मोरी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मौके पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी को भेजने के लिए आदेशित किया है।