बागेश्वर (Bageshwar) जिले से दुखद खबर, खदान के मलबे में दबने से युवक की मौत, परिवार का था इकलौता कमाऊं सदस्य..
राज्य के बागेश्वर(Bageshwar) जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां दोफाड़ में खड़िया खनन के दौरान हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि हादसे के दौरान युवक खदान के मलबे में दब गया था। हादसे की खबर से जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताया गया है कि मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊं सदस्य था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दो मंजिला मकान ढहा, मलबे में दबकर बच्ची की मौत, माँ की हालत गंभीर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के दुग नाकुरी तहसील के दोफाड़ गांव निवासी मोहन पुरी पुत्र गोविंद पुरी खड़िया खदान में मजदूरी करता था। मोहन रोज की तरह शनिवार को भी खदान में मजदूरी करने गया था। बताया गया है कि खड़िया खदान में कार्य करते समय अचानक पहाड़ी से मलबा उसके ऊपर आ गया। जिससे मोहन मलबे में दब गया। मोहन के एकाएक मलबे में दबने से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया आनन-फानन में अन्य मजदूरों ने उसे तुरंत मलबे से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड दिया। खदान में काम करने वाले अन्य मजदूरों के साथ ही चिकित्सकों का कहना है कि मोहन के नाक और कान से लगातार खून आ रहा था और उसके सिर पर गंभीर चोट थी। उधर मोहन की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : नैनीताल जिले में पहाड़ी दरकने से हुआ भूस्खलन दो ग्रामीणों की मलबे में दबकर मौत