Manoj bajpayee land property uttarakhand: मनोज बाजपेई द्वारा अल्मोड़ा में खरीदी गई जमीन के विवाद मे बुरे फंसे फिल्म स्टार, जांच के दायरे में आई जमीन….
Manoj bajpayee land property uttarakhand: उत्तराखंड के लोग जहां एक ओर जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां पर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेई अल्मोड़ा जिले में खरीदी गई करोड़ो की जमीन के सिलसिले में बुरे फंस चुके है। दरअसल उनके द्वारा खरीदी गई जमीन जाँच के घेरे मे आ गई है। जिसके चलते एक अधिकारी पर भी गाज गिर सकती है वहीं जमीन जब्त होने की भी संभावनाएं जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल में बाहरी लोगों द्वारा खरीदी गई जमीन की होगी सख्त जांच, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
manoj bajpayee property almora kapkote बता दें उत्तराखंड सरकार कृषि भूमि को बाहरी लोगों के अधिग्रहण से बचाने के लिए कठोर कानून बनाने पर विचार कर रही है वहीं दूसरी ओर एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां पर बॉलीवुड की प्रसिद्ध हस्ती मनोज बाजपेई ने वर्ष 2021 में अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक के कपकोट गांव में (15 नाली) करोड़ों की जमीन खरीदी थी। जिस जमीन पर वह ध्यान और योग केंद्र का विकास करना चाहते थे लेकिन अब यह जमीन भी जांच के दायरे में आ गई है। इसके साथ ही शासन में तैनात एक वरिष्ठ नौकरशाह पर भी कार्रवाई की गाज़ गिर सकती है।
यह भी पढ़ें- अजब-गजब: उत्तराखण्ड में SDM पटवारी और राजस्व कर्मियों ने ही बेच डाली सरकारी जमीन
manoj bajpayee property almora lamgara बताया जा रहा है कि मनोज बाजपेई द्वारा खरीदी गई जमीन को जब्त किया जा सकता है हालांकि डीएम आलोक कुमार पांडे ने कहा है कि जमीन जब्त की जाएगी या नहीं यह जांच के आधार पर ही पता लगेगा फिलहाल जमीन खरीद के मामले में मानकों को पूरा नहीं करने की बात का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि शासन को इस बारे में अवगत करा दिया गया है डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि जमीन खरीद में नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो नियमानुसार उन पर कार्यवाही की जाएगी।