pithoragarh: कोरोना से जंग में आगे आए प्रकाश, किराया माफ कर दिया अपनी दरियादिली का परिचय, हर कोई कर रहा तारीफ..
लाॅकडाउन के इस मुश्किल दौर में जहां एक ओर कई मकान मालिक अपने किराएदारों से लगातार किराया मांग रहे हैं और किराया न देने की स्थिति में उनपर कमरा खाली करने का अनैतिक दबाव बना रहे हैं वहीं हमारे समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो नैतिकता के आधार पर अपने किराएदारों का किराया माफ कर रहे हैं। आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही नेकदिल व्यक्ति से रूबरू करा रहे हैं जिन्होंने अपने किराएदारों का एक वर्ष का किराया माफ कर दिया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के पिथौरागढ़ (pithoragarh) जिले के रहने वाले प्रकाश बोरा की, जिन्होंने दरियादिली दिखाकर न सिर्फ अपने किराएदारों का किराया एक वर्ष के लिए माफ कर दिया बल्कि वह उन मकान मालिकों के लिए भी एक मिशाल है जो कोरोना की इन विषम परिस्थितियों में भी अपने किराएदारों पर अतिरिक्त दबाव डाल रहे हैं। प्रकाश की इस सराहनीय कदम को क्षेत्रवासियों ने भी सराहा है।
जरूरतमंदों को राशन किट भी दे रहे प्रकाश, बोले मानवता के नाते यह मेरा फर्ज:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ (pithoragarh) जिले के बेरीनाग तहसील के रहने वाले प्रकाश सिंह बोरा ने अपने मकान में रहने वाले सभी मजदूर किराएदारों का किराया एक वर्ष के लिए माफ कर दिया है। प्रकाश का कहना है कि उन्होंने यह फैसला लॉकडाउन के चलते काम-धंधा बंद होने के कारण मजदूरों पर आए रोजी-रोटी के संकट के कारण लिया है इतना ही नहीं प्रकाश स्वयं के खर्चे से जरूरतमंदों को राशन किट भी बांट रहे हैं। बता दें कि प्रकाश बेरीनाग में ही एक दुकान भी चलाते हैं। प्रकाश के इस अभूतपूर्व फैसले की जहां लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं वहीं प्रकाश का कहना है कि यह तो मानवता के नाते उनका फर्ज है। वह आगे कहते हैं कि इस घोर विपत्ति की घड़ी में एक मनुष्य को दुसरे मनुष्य की हरसंभव मदद करनी चाहिए, ताकि लोगों को हो रही मुश्किलें कुछ कम हो सकें।