NSG Commando Narendra Bhandari : NSG कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी हुए शहीद, बेटे की याद मे बेसुध हुई माँ, आगामी 19 नवंबर को होनी थी शादी, मातम में पसरी खुशियां….
NSG Commando Narendra Bhandari : गौरतलब हो कि बीते बुधवार को राजधानी दिल्ली से समूचे उत्तराखंड के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आई थी जहां दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में तैनात उत्तराखंड के एक वीर सपूत नरेंद्र सिंह भंडारी मां भारती की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। बताया जा रहा है कि वे कुमाऊं रेजिमेंट के अंतर्गत बतौर एनएसजी कमांडो के रूप में कार्यरत थे जो मूल रूप से नैनीताल जिले के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम पसर गया वहीं दूसरी ओर शहादत को प्राप्त हुए नरेंद्र सिंह भंडारी की माता उन्हें याद करते हुए बेसुध पड़ी है। इतना ही नहीं बल्कि आगामी 19 नवंबर को शहीद नरेंद्र सिंह भंडारी की शादी होनी थी जिसके चलते घर पर शादी की तैयारियां चल रही थी लेकिन उससे पहले ही नरेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर से सारी खुशियों पर ग्रहण लग गया।
Martyr Narendra Bhandari nainital अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से नैनीताल जिले के बिंदु खत्ता के खैरानी नंबर दो निवासी 30 वर्षीय कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी विगत 10 वर्षो से कमांडो के पद पर तैनात थे जो इन दिनों दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में अपनी सेवाएं दे रहे थे। तभी इस दौरान बीते बुधवार को शाम के समय फायर ड्रिल के दौरान नरेंद्र सिंह भंडारी को गोली लग गई जिसके चलते वह शहादत को प्राप्त हो गए। जैसे ही उनके परिजनों को इस बात की सूचना मिली तो शहीद नरेंद्र भंडारी की माँ माधवी बेसुध हो पड़ी वो अपने बेटे को याद करते हुए कहने लगी की अभी बीते मंगलवार को ही उन्होंने अपने बेटे से फोन पर आखिरी बात की थी इस दौरान वह बहुत खुश था और कह रहा था कि मां तेरी बहू बहुत अच्छी है। शहीद नरेंद्र की माँ समेत अन्य परिजन घर में आने वाली नई बहू को लेकर बेहद खुश थे लेकिन बेटे की शहादत के बाद उनकी पल भर की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Terrorist attack जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकी हमला, दो जवान शहीद
kumaon regiment jawan narendra bhandari मां को यकीन नहीं हो रहा है जिस बेटे को जल्द घर आना था अब उसका तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर आएगा। कमांडो की शहादत की खबर पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि नरेंद्र अब उनके बीच नहीं रहा है ग्रामीणों का कहना है कि नरेंद्र सरल स्वभाव के साथ ही हर किसी की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहता था। बताते चले आगामी 19 नवंबर को नरेंद्र की शादी होनी थी जिसके चलते घर में हंसी-खुशी का माहौल था साथ ही सभी सगे संबंधियों और रिश्तेदारों को शादी के निमंत्रण भेज दिए गए थे। शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थी और अब बस बेटे के घर आने का इंतजार हो रहा था। वही आज गुरुवार को शहीद नरेंद्र सिंह भंडारी का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचने वाला है जहां पर सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। यह भी पढ़ें- Martyr Manish Bisht almora : उत्तराखंड का जवान जम्मू कश्मीर में शहीद
Martyr Narendra Bhandari lalkuan आपको जानकारी देते चले शहीद कमांडो नरेंद्र सिंह के पिता गोपाल सिंह भंडारी भी पूर्व सैनिक रहे जिनका 2 वर्ष पूर्व निधन हो गया था। वहीं दूसरी ओर नरेंद्र सिंह के बड़े भाई यशवंत सिंह भंडारी बिंदुखत्ता में किसान है जबकि उनके छोटे भाई माधो सिंह रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं। भाई की शहादत की खबर सुनते ही उनकी छोटी बहन हीरा भंडारी और मां माधवी देवी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व नरेंद्र भंडारी जम्मू कश्मीर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। बताया जा रहा है कि नरेंद्र की शहादत से एक घण्टे पहले अपने परिजनों से शादी की तैयारी को लेकर बातचीत हुई तथा इसके बाद उनकी अपने दोस्तों से भी बात हुई थी लेकिन इस दौरान गोली लगने से नरेंद्र की शहादत की घटना को लेकर परिवार में संशय बना हुआ है।