Haldwani power cut news: गौलापार के गांवों मे गहराने वाला है बिजली का संकट, एक महीने तक घरों की बत्ती रहेगी गुल…..
Haldwani power cut news: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के गौलापार के अधिकांश गांवों के निवासियों को सूचित किया जाता है कि उन पर एक महीने तक बिजली का संकट गहराने वाला है जिसके चलते 40 हजार लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ेगा। दरअसल यूपीसीएल की ओर से रानीबाग से गोलापार के बीच करीब 10 किलोमीटर की लाइन एएएसी केबल में परिवर्तित की जाएगी जिसके लिए बिजली बाधित रहने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Haldwani news: हल्द्वानी फल सब्जी के ठेलो पर लगानी होगी नेम प्लेट वरना हो सकती है कारवाई
Gaulapar power cut news बता दें नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के गौलापार के गांवों मे सोमवार 17 फरवरी से 1 महीने तक बिजली गुल रहने वाली है जिसके चलते 40,000 लोगों पर बिजली का संकट गहराने वाला है। दरअसल यूपीसीएल की ओर से रानीबाग से गौलापार के बीच करीब 10 किलोमीटर की लाइन एएएसपी केबल मे परिवर्तित की जाएगी जिसके लिए बिजली बाधित होने का शेड्यूल जारी किया गया है। बताते चलें रानी बाग के 33/11 केवी उप संस्थान से गौलापार बिजली घर के बीच जंगल से होकर जाने वाली लाइन में आंधी बारिश के दौरान फाल्ट हो जाते हैं जिस समस्या से निजात पाने के लिए यूपीसीएल केबल बदल रहा है। जिसका कार्य 16 मार्च तक किया जाएगा। इस दौरान रोजाना सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहने वाली है ग्रामीणों को परेशानी ना हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बिजली सप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा। ऐसे में ग्रामीणों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ सकता है। आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्र के नलकूपों की बिजली भी बाधित रहेगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: उत्तराखण्ड में पकड़ा गया 175 किलो का अजगर, बताया जा रहा सबसे विशालकाय
Gaulapar haldwani live news today बताते चले तय शेड्यूल के अनुसार पहले दिन बिजलीघर के धान मिल फीडर व बरेली रोड फीडर, 18 फरवरी को नई बस्ती फीडर से जुड़े क्षेत्रों में काम होगा व 20 व 22 फरवरी को भी यह काम जारी रहेगा। इस अवधि में रोजाना सुबह 10:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक बिजली बाधित रहेगी जिससे बिजली घर से जुड़े बड़ी रोड, छोटी रोड, इंदिरानगर ठोकर, गौजाजाली, शनि बाजार रोड, धर्मपाल कॉलोनी, मंगलपड़ाव गली नंबर-दो से चार बजे तक, मेडिकल कॉलेज, सावित्री कॉलोनी, पर्वतीय मोहल्ला, हिमालया फार्म, एफटीआई क्षेत्र के करीब 20 हजार लोग प्रभावित रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Dehradun news live: देहरादून जंगल मे मिली आकर्षक रहस्यमयी कुटिया ग्रामीणों ने कहा…