कहते हैं कि की जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं और सभी उस जीवन साथी को एक न एक दिन जरूर पा लेते हैं, जिसे ईश्वर ने उसके लिए बनाया होता है। ऐसी ही कुछ सयोंग हुआ पौड़ी गढ़वाल जिले के रिखणीखाल निवासी चौबीस वर्षीय अखिलेश बिष्ट के साथ। जी हाँ रिखणीखाल की एक शादी इन दिनों चर्चाओं में है। दरअसल, शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाला युवक साढ़े तीन फीट का है और उसकी दुल्हन उससे छह इंच बड़ी है। लेकिन आप को बता दे की युवक के माता-पिता को उसके लिए लड़की ढूंढ़ने के लिए न सिर्फ कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, बल्कि एक वक्त ऐसा भी आया जब युवक को भी अपनी शादी की उम्मीद टूटती नजर आई। हालांकि, ऐसा सयोंग बना की अब दुल्हन भी मिल गई है और दोनों ताड़केश्वर महादेव को साक्षी मान वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं।
ताड़केश्वर धाम में की शादी : रिखणीखाल ब्लॉक के मैंदणी निवासी अखिलेश के पिता गिंदो सिंह बिष्ट सेना से बतौर सूबेदार सेवानिवृत्त है , और अखिलेश पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे है, लेकिन उनका शारीरिक विकास अन्य बच्चों के समान नहीं हो पाया और यहाँ तक की बालिग होने पर भी उनका कद साढ़े तीन फीट ही बढ़ पाया। अब तो माता पिता को बेटे के बढ़ती उम्र को देख उसकी शादी की चिंता होने लगी। इधर, अखिलेश ने इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद क्षेत्र के एक होटल में नौकरी शुरू कर दी। बेटे की नौकरी लगी तो मां-बाप और तमाम नाते- रिश्तेदारों ने अखिलेश की शादी के लिए दुल्हन तलाशना शुरू कर दिया । काफी कोशिशों के बाद ब्लॉक के ही गजरजाल में अखिलेश की दुल्हन मिल गई। अखिलेश से करीब छह इंच बड़ी गजरजाल निवासी प्रफुल्ल चौधरी की बेटी किरन(20 वर्ष) ने शादी के लिए हामी भर दी, जिससे परिजनों के साथ साथ अखिलेश भी खुशी से फुले ना समाये। विवाह समारोह ताड़केश्वर धाम में संपन्न किया गया और 12 मई को अखिलेश की बारात ताड़केश्वर धाम पहुंची, जहां भगवान को शाक्षी मानकर अग्निमंडप के फेरे लगाकर दोनों विवाह बंधन में बंध गए।