Pithoragarh dog bite news: किताबों से भरा भारी बैग पीठ पर होने के कारण भाग नहीं पाई छात्रा, क्षेत्र में मचा हड़कंप…..
Pithoragarh dog bite news: उत्तराखंड में आवारा जानवरों का आतंक जारी है कहीं आवारा सांड हमले कर रहे हैं तो कहीं बंदरों ने आतंक मचा रखा है।अभी ऐसी ही एक खबर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां स्कूल जा रही एक छात्रा को लावारिस कुत्तों के झुंड ने नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बता दें कि छात्रा की पीठ पर किताबों से भरा भारी बैग होने के कारण छात्रा कुत्तों के हमले से बचने के लिए भाग नहीं पाई। जिस कारण कुत्तों ने छात्रा के हाथ और पैर में गहरे जख्म हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद घबराए परिजन छात्रा को तत्काल अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसका उपचार कर रेबीज का वैक्सीन लगाया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में अब आवारा पशुओं का भी आतंक, आवारा बैल के हमले से बुजुर्ग की मौत
Pithoragarh lates news: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के लिंठ्यूडा निवासी दसवीं कक्षा की छात्रा लक्षिका गुरुवार की सुबह स्कूल जा रही थी तभी रास्ते में कुत्तों के झुंड ने लक्षिका पर हमला कर जख्मी कर दिया।बताते चलें कि इस घटना के बाद से छात्रा बेहद डरी हुई है। वहीं पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में पिछले तीन महीने में कुत्तों के काटने के अभी तक 517 मामले आ चुके हैं। कुत्तों के हमले के बाद से शहर के लोग और छात्रा के परिजन डरे हुए हैं। छात्रा के परिजनों का कहना है कि कुत्तों के हमले के बाद से लक्षिका अब स्कूल जाने से डर रही है। वही छात्रा के अलावा गुरुवार को जिला अस्पताल में अन्य 41 लोग रेबीज का इंजेक्शन लगाने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : आवारा कुत्तों ने महिला पर किया ऐसा हमला मौके पर ही हुई मौत