Connect with us
Sainik School Ghorakhal NDA Result
फोटो सोशल मीडिया Sainik School Ghorakhal NDA Result

उत्तराखण्ड

गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड: सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 60 कैडेट्स ने उत्तीर्ण की NDA परीक्षा

Sainik School Ghorakhal NDA Result: देशभर के सैनिक स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए उत्तराखंड के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने हासिल की विशेष सफलता, 60 कैडेट्स ने उत्तीर्ण की एनडीए परीक्षा…

Sainik School Ghorakhal NDA Result : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने भारतीय सेना के लिए कई उत्कृष्ट सैनिक दिए हैं। इसी बीच सैनिक स्कूल घोड़ाखाल देशभर के अन्य सैनिक स्कूलों को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान पर पहुंचा है। इतना ही नही बल्कि वर्तमान बैच के 28 और पिछले बैच के 32 कैडेट समेत कुल 60 कैडेट्स ने यूपीएससी की एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण कर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का मान बढ़ाया है। उनकी यह विशेष उपलब्धि स्कूल की अनुशासन और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रणाली का प्रमाण है जो युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा के लिए तैयार करता है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की यह सफलता इस बात का संकेत है कि संस्थान न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से बल्कि बौद्धिक स्तर पर भी छात्रों को सैन्य सेवाओं के लिए तैयार करता है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी के उत्कर्ष बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से की है पढ़ाई

Ghorakhal Sainik School Uttarakhand बता दें नैनीताल जिले के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्रों ने एक बार फिर से सफलता के झंडे गाड़े है। दरअसल बीते शुक्रवार को घोषित हुए यूपीएससी के परीक्षा परिणाम मे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के वर्तमान बैच के 28 और पिछले बैच के 32 कैडेट समेत कुल 60 कैडेट्स ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जो इस बात का संकेत है कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल देश भर के अन्य सैनिक स्कूलों से कई ज्यादा बेहतर है जिसने अभी तक भारतीय सेना को बहुत से सैनिक दिए हैं। दरअसल सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का प्राथमिक उद्देश्य यहीं है कि छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय नौसेना अकादमी में प्रवेश के लिए शैक्षणिक मानसिक और शारीरिक रूप से विकसित करना। बताते चलें सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने अपनी स्थापना के बाद से एनडीए में प्रवेशों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिसके चलते सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने गर्व के साथ बताया कि स्कूल ने 9 बार रक्षा मंत्री ट्रॉफी का सम्मान प्राप्त किया है और जल्द ही दसवीं ट्रॉफी भी उनकी उपलब्धियों में जुड़ने वाली है। इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने 33 सैनिक स्कूलों के बीच एनडीए लिखित परीक्षा में शीर्ष प्रदर्शन कर एक बार फिर से अपनी उत्कृष्टता साबित की है। जो छात्रों की मेहनत समर्पण और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के विशेष योगदान का परिणाम है।

यह भी पढ़ें- Sainik school Ghorakhal admission: उत्तराखंड का घोड़ाखाल सैनिक स्कूल देश में टॉप 5 रैंकिंग

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!