Honey bee bite Nainital : खेत में काम कर रहे किसान पर जंगली मधुमक्खियां ने किया हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल..
Honey bee bite Nainital: उत्तराखंड में गुलदार, बाघ, जैसे विभिन्न जंगली जानवरों का आतंक तो बरकरार है ही लेकिन अब जंगली मधुमक्खियों ने भी लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया है। जो बेहद चिंताजनक विषय है। दिन प्रतिदिन लोगों को ऐसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। ऐसा ही कुछ मामला नैनीताल जिले से सामने आ रहा है जहां पर जंगली मधुमक्खियों ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया जिसके चलते अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में जंगली मशरूम खाने से चली गई महिला की जिंदगी
Nainital latest news
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के ज्योलीकोट के चोपड़ा गांव के निवासी 55 वर्षीय भीम सिंह रावत पुत्र धन सिंह रावत बीतें रविवार को अपने खेतों में कृषि कार्य कर रहे थे लेकिन तभी इस दौरान उन पर जंगली मधुमक्खियों ने हमला कर बुरी तरह से काट लिया। जिसके कारण उन्हें असहनीय पीड़ा होने लगी जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण घायल भीम सिंह को इलाज के लिए बेस अस्पताल लेकर हल्द्वानी पहुंचे। जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात को भीम सिंह ने दम तोड़ दिया। जिसके चलते चार बेटियों सहित एक बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं भीम सिंह की मौत के बाद से उनकी पत्नी समेत पांचों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दुखद घटना ततैयों के हमले से 11 वर्षीय छात्र की मौत