Dehradun sahstradhara News :देहरादून सहस्त्रधारा नदी में नहाने के दौरान तीन युवक पानी के तेज बहाव में बहे, दो की दर्दनाक मौत..
Dehradun sahstradhara News उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का कहर जारी है जिसके चलते नदी नाले उफान पर है। बावजूद इसके कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना नदी – गदेरो मे नहाने के लिए उतर रहे है और काल का ग्रास बनते जा रहे है। ऐसी ही कुछ खबर देहरादून से सामने आ रही है जहां पर तीन युवक नदी में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गए जिनमें से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड: बरसाती नाले की चपेट में आने से गई युवक की जिंदगी, झाड़ियों से बरामद हुआ शव
Dehradun Latest News: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के निवासी इंदरपाल, भूपेंद्र सिंह राणा, मनोज कावड़ यात्रा पर उत्तराखंड आए थे। जिसके चलते वे तीनों बीते रोज देहरादून स्थित सहस्त्रधारा पहुंचकर नहाने लगे लेकिन तभी इस दौरान एक कावड़िये का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा उसे बचाने के लिए उसके अन्य दो साथी भी पानी में कूदे लेकिन वे दोनों भी पानी के तेज बहाव की चपेट मे आकर बहने लगे। तभी इनमें से एक युवक ने कुछ दूरी पर पत्थर को पकड़कर खुद की जान बचा ली जबकि अन्य दोनों युवक दूर बहते चले गए। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पत्थर के सहारे फंसे युवक को निकाला और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि अन्य दोनों युवकों की तलाश की गई।
इस दौरान एक युवक माल देवता में मिला जबकि दूसरे युवक घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर ही बरामद हुआ। जिन्हें नदी से बहार निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों साथियों की मौत के बाद से कावड़ियों में शोक की लहर व्याप्त है। मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक
० इंदरपाल पुत्र रामसुख निवासी ई ब्लॉक, सुलतानपुरी दिल्ली
० भूपेंद्र सिंह राणा पुत्र लाल सिंह निवासी अमन विहार दिल्ली
घायल
० मनोज निवासी सुलतानपुरी दिल्ली