उत्तराखण्ड में 5 और जमाती निकले कोरोना पोजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप आकड़े हुए 22
uttarakhand: पांच और जमाती निकले कोरोना पोजिटिव, संक्रमित मरीजों की कुल संख्या पहुंची 22..
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। कोरोना संक्रमित मरीजों के बारे में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के नैनीताल जिले से आ रही है जहां आज एक साथ पांच जमातियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़कर अब 22 हो गई है। बता दें कि आज एक कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के हरिद्वार जिले में भी सामने आया था, जो राजस्थान की एक जमात में शामिल होकर वापस लौटा था। जमातियों के लगातार कोरोना संक्रमित पाए जाने से जहां स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है वहीं शासन-प्रशासन में भी पूरी तरह हड़कंप मच गया है। बता दें कि राज्य के 22 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 15 जमाती है जो देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों की जमातों में शामिल होकर राज्य में वापस लौटे हैं। बताते चलें कि हरिद्वार और नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण का मामला आज पहली बार सामने आया है इससे पहले मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में से 11 देहरादून से, एक पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से तथा चार उधमसिंह नगर जिले से हैं।
यह भी पढ़ें- राजस्थान से उत्तराखण्ड आया जमाती निकला कोरोना पोजिटिव, प्रदेश में आकड़े पहुचें 17
