Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarkashi Earthquake today
सांकेतिक फोटो

उत्तरकाशी

उत्तराखण्ड

Uttarkashi Earthquake today: भूकंप के झटको से फिर डोली उत्तरकाशी की धरती

Uttarkashi Earthquake today : उत्तराखंड में भूकंप के झटको से डोली धरती, 3 रिक्टर पैमाने पर रही तीव्रता….

Uttarkashi Earthquake today : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मोरी मे आज शुक्रवार को भूकंप के झटको से धरती डोली है जिसकी तीव्रता 3 रिक्टर मापी गई । हालांकि इस तीव्रता के भूकंप से किसी भी प्रकार के जान माल की कोई हानि नहीं हुई लेकिन लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला जिसके चलते सभी घरों से बाहर निकले। दरअसल उत्तराखंड की भूगर्भीय संरचना इसे भूकंप संभावित क्षेत्र बनाती है इसलिए यहां पर समय-समय में भूकंप के हल्के झटके महसूस होते रहते हैं। गौरतलब हो कि उत्तरकाशी जिले में 20 अक्टूबर 1991 को 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 600 से अधिक लोगों की जिंदगी चली गई थी। इतना ही नहीं बल्कि इस भूकंप के दौरान कई हजारों लोग जख्मी भी हुए थे। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड राज्य सबसे संवेदनशील माना जाता है इसके कुछ इलाके भूकंप क्षेत्र मानचित्र के जोन IV तथा V मे आते हैं। इसलिए जब भी उत्तरकाशी जैसे संवेदनशील इलाकों में भूकंप के झटके महसूस होते हैं तो लोगों के मनों में एक डर सा बैठ जाता है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand earthquake bhukamp today: भूकंप से फिर डोली उत्तराखण्ड की धरती

uttarakhand bhukamp today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह की करीब 11:00 उत्तरकाशी जिले के मोरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 3 रिक्टर पैमाने पर रही। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतपुर क्षेत्र उत्तरकाशी हिमाचल बॉर्डर रहा हालांकि किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। दरअसल तहसील/थाना, चौकियों द्वारा दूरभाष पर ली गई सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व समस्त तहसील/थाना/चौकियों क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए हैं। साथ ही किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। इससे पहले 26 अगस्त की रविवार रात को देहरादून में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। तीव्रता के पैमाने पर भूकंप बेशक हल्का था लेकिन इसके पीछे बड़ी चेतावनी थी। पिछले दिनों देहरादून के मास्टर प्लान में भूकंप रेखा को चिन्हित कर उसे पर निर्माण को रोकने की पैरोकारी की गई थी जिस पर शासन ने मुहर भी लगाई है। इसके बावजूद भी भूकंप रेखा के लगातार ऊंची इमारतें बन रही है जो देहरादून के लिए खतरा साबित हो सकती हैं क्योंकि देहरादून भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: भूकंप के तेज झटकों से डोल उठी धरती, घरों से बाहर निकले डरे सहमे लोग

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तरकाशी

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top