Connect with us
Uttarakhand latest news: raman singh meena posted in haldwani Electricity Department died while on duty

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: विद्युत विभाग में तैनात कर्मचारी ने ड्यूटी के दौरान ही तोड़ दिया दम

Haldwani latest news: रेलवे स्टेशन के विद्युत विभाग में तकनीशियन के पद पर तैनात कर्मचारी की हृदय गति रुकने से हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां रेलवे स्टेशन के विद्युत विभाग में  तकनीशियन के पद पर तैनात कर्मचारी रमन सिंह मीणा की ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई। कर्मचारी की मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।(Haldwani latest news)

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल क्षेत्र के लालकुआं रेलवे कालोनी निवासी रमन सिंह मीना लालकुआं रेलवे कालोनी निवासी रमन सिंह मीना उम्र 53 वर्ष रेलवे स्टेशन के विद्युत विभाग में तकनीशियन के पद पर कार्यरत थे।दोपहर करीब 12 बजे पावर प्लांट में ड्यूटी के दौरान उनके सीने में अचानक तेज दर्द उठा और रमन बेहोश होकर गिर गए। जिसके बाद वहां पर मौजूद कर्मचारी उन्हें स्थानीय रेलवे अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार न मिलने पर उन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक बेटी और तीन बेटो को छोड गए।रमन सिंह मीना की मौत की खबर सुनकर परिजन देर शाम अपने पैतृक गांव से लालकुआं पहुंच गए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!