Gangotri Highway latest news: डबल लेन के साथ ही बनेगा बाईपास, पांच चरणों में पूरा होगा निर्माण कार्य…
Gangotri Highway latest news
आने वाले समय में गंगोत्री धाम का सफर करने वाले यात्रियों की राह और भी अधिक आसान हो जाएगी। जी हां… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट चारधाम सड़क परियोजना के तहत गंगोत्री हाईवे का चौड़ीकरण होने जा रहा है। बताया गया है कि उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत आने वाले इस हाईवे के चुंगी बड़ेथी से भैरोंघाटी तक के चौड़ीकरण का कार्य पांच चरणों में होगा। जिसके तहत हाईवे को डबल लेन यानी 12 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके राम तीन चरणों का थ्री-जी सर्वे और आंकलन कार्य भी शुरू हो गया है। इससे न केवल यात्रियों की यात्रा आरामदायक एवं सुलभ हो जाएगी बल्कि उन्हें जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगा और भूस्खलन होने से अक्सर गंगोत्री हाईवे बंद होने की समस्या भी दूर हो जाएगी।
(Gangotri Highway latest news)
यह भी पढ़ें- Good News: गोरखपुर से काठगोदाम और टनकपुर के लिए शुरू होगी ट्रेन जानिए क्या रहेगा रूट??
आपको बता दें कि इस योजना के तहत नेताला और सुक्की टॉप क्षेत्र में बाईपास एवं झाला से भैरोंघाटी के बीच करीब 4 से 6 नए पुलों का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है। पुराने पुलों के स्थान पर नए डबल लेन पुलों का निर्माण किया जाएगा। पांच चरणों में पूर्ण होने वाली इस योजना के प्रथम चरण में भैरोंघाटी से झाला, दूसरे में झाला से सुक्की प्रथम मोड़ तक चौड़ीकरण एवं सुक्की बाईपास का भी निर्माण कार्य प्रस्तावित है। तीसरे चरण में सुक्की प्रथम मोड़ से हिना तक चौड़ीकरण कार्य होगा। जबकि चौथे चरण में हिना से तेखला बाईपास तक चौड़ीकरण तथा अंतिम चरण में तेखला से चुंगी बड़ेथी तक चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा। इस संबंध में बीआरओ के कमांडर विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में प्रथम तीन चरणों में थ्री जी सर्वे एवं आंकलन का कार्य कर लिया गया है। इसके साथ ही चुंगी बड़ेथी से बाजार क्षेत्र तक चौड़ीकरण के लिए चिन्हीकरण भी कर लिया गया है।
(Gangotri Highway latest news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: टनकपुर से जयपुर के बीच शुरू होगी ट्रेन जानिए टाइम टेबल