Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news : Gorakhpur to Kathgodam and Tanakpur train will be start,know what will be the route??

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी

Good News: गोरखपुर से काठगोदाम और टनकपुर के लिए शुरू होगी ट्रेन जानिए क्या रहेगा रूट??

Gorakhpur to Tanakpur train: गोरखपुर से टनकपुर तथा  काठगोदाम के लिए शुरू होने जा रही है नई ट्रेन सेवा

राज्य के कुमाऊं मंडल के वाशिंदों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… जल्द ही उन्हें गोरखपुर से टनकपुर एवं काठगोदाम के लिए न‌ई ट्रेन सेवा की सौगात मिल सकती है। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि दोनों स्टेशनों का पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर से संपर्क भी जुड़ जाएगा। बताया गया है कि मैलानी से शाहगढ़ तक आमान परिवर्तन (छोटी से बड़ी लाइन) पूरा हो गया है। इतना ही नहीं निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात बीते रोज से लखनऊ-मैलानी पैसेंजर ट्रेन का संचालन शाहगढ़ तक शुरू हो गया है हालांकि अभी शाहगढ़ पीलीभीत तक करीब 25 किमी छोटी लाइन का आमान परिवर्तन शेष है, इसके पूर्ण होते ही न केवल कुमाऊं वासियों को एक बड़ी सौगात मिलेगी बल्कि टनकपुर और काठगोदाम तक पूर्वोत्तर रेलवे के लिए एक नया रेलमार्ग खुल जाएगा। जिसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे की उत्तरी रेलवे पर निर्भरता भी समाप्त हो जाएगी।(Gorakhpur to Tanakpur train)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: CM धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी से की टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध

आपको बता दें कि वर्तमान में भले ही काठगोदाम से वाया गोरखपुर होते हुए बाघ एक्सप्रेस का संचालन तो होता है परन्तु इसके लिए उत्तरी रेलवे के ट्रेक का उपयोग करना पड़ता है। काठगोदाम से हावड़ा के लिए संचालित होने वाली यह ट्रेन हल्द्वानी-लालकुआं-रूद्रपुर-रामपुर-बरेली-लखनऊ होते हुए गोरखपुर पहुंचती है। बरेली से रामपुर मार्ग उत्तर रेलवे में पड़ता है। जिस कारण पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले कुमाऊं के दो बड़े स्टेशनों काठगोदाम से टनकपुर के लिए ट्रेन का संचालन भी नहीं हो पाता, क्योंकि बरेली जाने पर इसका रूट बस से भी अधिक लंबा हो जाता है। अब मैलानी-शाहगढ़-पीलीभीत नए रेलमार्ग पर पूर्वोत्तर रेलवे पर्याप्त ट्रेनों का संचालन कर सकेगा और काठगोदाम एवं टनकपुर के बीच भी न‌ई ट्रेन सेवा शुरू हो सकेगी। इसके अतिरिक्त इससे पहाड़ों का सफर और मां पूर्णागिरी धाम की राह भी और अधिक आसान हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ों में इलेक्ट्रिक वाहनों से आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी इन शहरों में लगेंगे चार्जिंग स्टेशन

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top