वीडियो: हल्द्वानी- दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, 6 राउंड तक दागी गोलियाँ
उत्तराखण्ड की शांत वादियां भी अब किस कदर अपराधों से जकड़ चुकी है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की हल्द्वानी में दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हल्द्वानी में रविवार को दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली चलते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी में सिंधी चौराहे पर काठगोदाम निवासी 50 वर्षीय भूप्पी बाइक से अपने दोस्त रोहित सागर के साथ जा रहे थे। इस दौरान एक दुकान पर दो लोगों ने उन्हें रोका और पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपियों ने ताबड़तोड़ राउंड फायर किए। इस दौरान भूप्पी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं रोहित ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वारदात के बाद सोशल मीडिया में वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही।
सुशीला तिवारी अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित : प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंधी चौराहे पर सिवसेना नेता गौरव गुप्ता और उसके भाई सौरभ गुप्ता ने प्रॉपर्टी डीलर की अपने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में लेनदेन का विवाद था। वहीं, दोनों भाइयों के खिलाफ भूप्पी ने मुकदमा भी दर्ज कराया था। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में भगदड़ मच गई। इसके बाद वहां लोग सड़कों पर उतर आए और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। खबर है कि वे तब तक गोली दागते रहे जब तक पिस्टल की सारी गोलियां खत्म नहीं हो गईं। मौके पर खड़ी पुलिस भी वारदात के समय उन्हें हिरासत में लेने से बचती रही। प्रॉपर्टी डीलर को जख्मी हाल में सुशीला तिवारी अस्पताल में लाया गया जहां, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि किसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। रविवार को भूपेन्द्र अपने दोस्त निदेश के साथ स्कूटी से सिंधी चौराहे की ओर आए थे। इसी दौरान उनका सौरव गुप्ता और गौरव गुप्ता से विवाद हो गया। अचानक से दोनों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जिसके बाद घटना स्थल पर दहशत का मौल बन गया। राहगीरों में भगदड़ मच गई।
