4 कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात 26 वर्षीय सुरेंद्र सिंह नेगी की सड़क हादसे में मौत
जहां एक ओर पूरा प्रदेश शहीद राहुल रैंसवाल की शहादत से गहरे शोक में है वहीं आज कुमाऊं रेजिमेंट के एक और जवान की मौत की बुरी खबर आ रही है। छुट्टियों में घर आए हुए भारतीय सेना के एक जवान की मौत की यह दुखद खबर राज्य के नैनीताल जिले से आ रही है। बताया गया है कि जवान अपनी बाइक से कहीं जा रहा था तभी उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे जवान की बाइक छिटककर दूर जा गिरी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल जवान को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान की अचानक मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौका देखकर दुर्घटनास्थल से रफूचक्कर हो गया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है। अभी तक हादसे का कोई भी कारण पता नहीं चल पाया है। बताया गया है कि मृतक जवान भारतीय सेना की 4 कुमाऊं में तैनात था और उनकी यूनिट कुछ दिन पहले ही कांगो के विदेश दौरे से लौटी है।
यह भी पढ़े –चम्पावत: पंचतत्व में विलीन हुए राहुल, पूरे सैन्य सम्मान के साथ हुआ जवान का अंतिम संस्कार
प्राप्त जानकारी के अनुसारभारतीय सेना की 4 कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात 26 वर्षीय सुरेंद्र सिंह नेगी पुत्र भगवत सिंह नेगी छुट्टी पर अपने घर देवीपुरा चकलुवा आए थे। बता दें बुधवार को उनके बड़े भाई विनोद सिंह के साथ ही सुरेन्द्र का भी जनेऊ संस्कार हुआ था। जनेऊ संस्कार के बाद सुरेन्द्र उर्फ सोनू गुरुवार को अपनी बाइक से हल्द्वानी गया था। हल्द्वानी से वापस आते समय जैसे ही उनकी बाइक कालाढूंगी-हल्द्वानी हाईवे पर चौधरी गेट विदराम पुर से आगे शिव मंदिर के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने शाम के करीब पौने छह बजे सुरेन्द्र की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुरेन्द्र और उनकी बाइक छिटककर दूर जा गिरे। जिससे सुरेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे में गम्भीर घायल सोनू को स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। हादसे में जवान की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- चम्पावत: शहादत की खबर से ही टूट गए सपने टूट गया वादा, राहुल कर गया था पत्नी से एक वादा