उत्तराखण्ड: कड़ी मेहनत से ..न्यायिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर, पहाड़ की बेटी इंदिरा बनी न्यायाधीश
उत्तराखंड पीसीएसजे में दो बार तय किया साक्षात्कार का सफर अब यूपी में बनी जज: शनिवार को जारी यूपी पीसीएसजे परिणामों में उत्तर प्रदेश में न्यायाधीश बनने का गौरव हासिल करने वाली इंदिरा इससे पहले भी अपने राज्य उत्तराखंड की पीसीएसजे परीक्षा में भी दो बार साक्षात्कार तक का सफर तय कर चुकी हैं। शनिवार को जारी परिणामों में उन्होंने 147 वीं रैंक हासिल की है। बताते चलें कि इस परीक्षा में कुल पदों की संख्या 610 थी। वर्तमान में निर्भया प्रकोष्ठ में वरिष्ठ अधिवक्ता के पद पर कार्यरत इंदिरा इन दिनों विधि विषय में शोध कर रही हैं। उनकी इस अभूतपूर्व सफलता से पैतृक गांव कुंवारी व मल्ला दानपुर सहित पूरे बागेश्वर जिले में खुशी की लहर है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इंदिरा ने जज बनकर बागेश्वर जिले का नाम रोशन किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाली बागेश्वर जिले की प्रथम महिला इंदिरा अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता सहित अपने ईष्ट देवता व गुरुजनों को देती है। उनकी इस सफलता की खबर से उनके घर पर हर्षोल्लास का माहौल है एवं घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।