Rishikesh news live today: ऋषिकेश झाड़ियों में मिला महिला का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
rishikesh murder news dehradun वहीं बीते रविवार की सुबह ऋषिकेश के आईडीपीएल में गोल चक्कर के पास कुछ महिलाएं लकड़ी लेने के लिए गई थी जिन्हें झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया जिसकी जानकारी उन्होंने कुछ दूरी पर रह रहे गिरीश नाम के युवक को दी तथा गिरीश ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। इसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहाँ पर उन्होंने खाई मे उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियों को कटवाकर शव बरामद किया। इस दौरान शव पूरी तरह से फूला हुआ था जो सड़ चुका था । पुलिस द्वारा बताया गया कि महिला का परिवार पहले खदरी श्यामपुर में रहता था लेकिन उन्होंने वह मकान बेचकर इन दिनों विकासनगर में मकान बनाने का कार्य शुरू किया है। मृतका महिला के पति चंद्र मोहन ठाकुर ठेकेदारी का काम करते हैं जो कभी विकासनगर तो कभी त्यूणी रहते है । इस घटना के बाद से फॉरेंसिक की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।
यह भी पढ़ें- Khatima teacher accident: खटीमा सड़क हादसे में गई शिक्षिका की जिंदगी