Rishikesh murder case today: ऋषिकेश में झाड़ियों में महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप, ह्त्या की आशंका….
Rishikesh murder case today: उत्तराखंड में हत्या लूटपाट जैसे अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जो प्रदेश की छवि को लगातार धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला राजधानी देहरादून के ऋषिकेश से सामने आ रहा है जहां पर कई दिनों से लापता चल रही महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों मे झाड़ियों से बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है जिसकी लगातार जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar News Hindi: बागेश्वर काफलीगेर के युवक ने जिंदगी कर दी खत्म…
rishikesh latest news today dehradun अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से नेपाल की रहने वाली 54 वर्षीय आशा देवी वर्तमान मे राजधानी देहरादून के ऋषिकेश के खदरी श्यामपुर की निवासी थी जो बीते 22 दिसंबर को देहरादून रोड स्थित एक अस्पताल में अपनी गर्भवती बेटी से मिलने के लिए पहुंची थी इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। उनके परिजनों ने उन्हें आसपास काफी तलाशा मगर उनका कुछ पता नहीं चला जिसके चलते परिजनों ने बीते 25 दिसंबर को पुलिस प्रशासन के पास महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद से पुलिस लगातार महिला को ढूंढने का प्रयास कर रही थी करीब दो हफ्ते से अधिक समय बीत जाने के बाद भी महिला का कुछ पता नहीं चल सका था।
यह भी पढ़ें- Nainital bike accident: नैनीताल में बाइक गिरी पुल से खाई में दो युवकों की गई जिंदगी
rishikesh murder news dehradun वहीं बीते रविवार की सुबह ऋषिकेश के आईडीपीएल में गोल चक्कर के पास कुछ महिलाएं लकड़ी लेने के लिए गई थी जिन्हें झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया जिसकी जानकारी उन्होंने कुछ दूरी पर रह रहे गिरीश नाम के युवक को दी तथा गिरीश ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। इसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहाँ पर उन्होंने खाई मे उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियों को कटवाकर शव बरामद किया। इस दौरान शव पूरी तरह से फूला हुआ था जो सड़ चुका था । पुलिस द्वारा बताया गया कि महिला का परिवार पहले खदरी श्यामपुर में रहता था लेकिन उन्होंने वह मकान बेचकर इन दिनों विकासनगर में मकान बनाने का कार्य शुरू किया है। मृतका महिला के पति चंद्र मोहन ठाकुर ठेकेदारी का काम करते हैं जो कभी विकासनगर तो कभी त्यूणी रहते है । इस घटना के बाद से फॉरेंसिक की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।
यह भी पढ़ें- Khatima teacher accident: खटीमा सड़क हादसे में गई शिक्षिका की जिंदगी