Uttarkashi pickup accident today : खलाडी मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा ,अनियंत्रित होकर खेतों में गिरा पिकअप वाहन, 7 लोग घायल…..
Uttarkashi pickup accident today : उत्तराखंड मे नए साल के शुरू होते ही दर्दनाक हादसों की भी होड़ लग चुकी है जिसके चलते प्रदेश के कुमाऊं मंडल से लेकर गढ़वाल मंडल तक के जिलों में दर्दनाक हादसों की सूचना लगातार प्राप्त हो रही है। ऐसी ही कुछ खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे खेतों में जा गिरा जिसके चलते एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Haldwani news live today: हल्द्वानी बस स्टेशन में चली गई अल्मोड़ा के युवक की जिंदगी
Uttarkashi accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की शाम उत्तरकाशी जिले के पुरोला तहसील से महज 7 किलोमीटर दूर खलाडी की ओर सेब के बगीचों में मजदूरों व बगीचे का सामान ले जा रहा पिकअप वाहन ( Uk 7CB9015) खलाडी पुजेली मोटर मार्ग पर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर 50 मीटर सड़क के बाहर निकलकर खेतों में पलट गया। जिसके चलते वाहन में सवार सभी सात लोग घायल हो गए। जिनमें से चार घायलों की स्थिति गम्भीर बनी हुई है । जैसे ही इस घटना की सूचना अन्य ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने तुरंत सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला तथा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी।
यह भी पढ़ें- Champawat news today in hindi: चम्पावत कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से युवक की गई जिंदगी
Uttarkashi live news today बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान पिकअप वाहन में चार खलाड़ी गांव के लोग सवार थे जबकि तीन नेपाली मजदूर भी हादसे में घायल हुए हैं। सभी घायलों को 108 के जरिए उप जिला चिकित्सालय पुरोला भेजा गया जहां पर डॉक्टर ने 25 वर्षीय करण पुत्र धन सिंह बहादुर, 20 वर्षीय नीरज पुत्र कमला लाल, 26 वर्षीय गौतम पुत्र धन बहादुर, 25 वर्षीय शुभम पुत्र बीज मतु की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जबकि 32 वर्षीय लोकेंद्र पुत्र बिक्रिया व 30 वर्षीय विमल पुत्र दान बहादुर समेत 28 वर्षीय बबलू पुत्र सुदरू का उप जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है जिनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।