सेना मेडल से नवाजे गए शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट , बेटे का मेडल देख छलक आई पिता की आंखें
पुलवामा हमले के बाद तीन आईईडी को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर राजौरी के नौशेरा सेक्टर में हुए थे शहीद- राज्य के देहरादून जिले के नेहरू कालोनी निवासी मेजर चित्रेश बिष्ट जम्मू-कश्मीर के राजौरी में स्थित नौशेरा सेक्टर में बीते साल 16 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद आईईडी निष्क्रिय करते हुए शहीद हो गए थे। बता दें कि अपनी शादी से मात्र 19 दिन पहले वीरगति को प्राप्त करने वाले मेजर चित्रेश बिष्ट ने शहीद होने से पहले दुश्मनों द्वारा लगाई गई आईडी को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया था। मेजर चित्रेश की इस वीरतापूर्ण कार्य को पूरे देश ने सलाम किया था। चार में से तीन आईईडी को तो मेजर चित्रेश बिष्ट ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर लिया गया था, लेकिन चौथे आईईडी को डिफ्यूज करते समय इसमें ब्लास्ट हो गया है और इसी ब्लास्ट में मेजर चित्रेश बिष्ट वीरगति को प्राप्त हो गए थे।