उत्तराखण्ड: पहाड़ का बेटा आशीष बना सेना में लेफ्टिनेंट, पूरे क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर
पिता कमलेश है सीआरपीएफ में तैनात तो दादा शंकर दत्त भी रह चुके हैं पूर्व सैनिक
बता दें कि मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के विण गांव में रहने वाले आशीष शर्मा शनिवार को देहरादून स्थित आईएमए में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए है। पीओपी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आशीष के परिजनों ने खुद उनके कंधों पर सितारे लगाकर बेटे को सम्मानित किया। बताते चलें कि महर्षि विद्या मंदिर पिथौरागढ़ से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आशीष के पिता कमलेश कुमार शर्मा भी भारतीय सेना का हिस्सा है और वह वर्तमान में सीआरपीएफ में श्रीनगर में तैनात हैं। सबसे खास बात तो यह है किआशीष के दादा शंकर दत्त भी पूर्व सैनिक हैं। बीसी जोशी आर्मी स्कूल पिथौरागढ़ से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आशीष ने इसके बाद एलएलबी की डिग्री भी हासिल की है। आशीष की मां कविता शर्मा एक कुशल गृहणी हैं। यहां बताना जरूरी है कि एनसीसी कैडेट रहने के दौरान आशीष गणतंत्र दिवस की परेड में भी भाग ले चुके हैं और उन्हें इस दौरान बेस्ट एनसीसी कैडेट के खिताब से भी नवाजा गया था।