Connect with us
alt="ashish became leftinant"

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़

उत्तराखण्ड: पहाड़ का बेटा आशीष बना ‌सेना‌ में लेफ्टिनेंट, पूरे क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर

alt="ashish became leftinant"

उत्तराखण्डवासियो में सेना में भर्ती होकर देशसेवा करने का कितना जूनून है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भी सैन्य धाम उत्तराखंड में क‌ई परिवार ऐसे हैं जो तीन-चार पीढ़ियों से भारतीय सेना का हिस्सा बने हुए हैं। आज हम आपको राज्य के पिथौरागढ़ जिले में रहने वाले देशभक्ति से ओतप्रोत एक और ऐसे ही परिवार से रूबरू करा रहे हैं जिनकी तीसरी पीढ़ी भी कल भारतीय सेना का हिस्सा बन गई। जी हां.. हम बात कर रहे आशीष शर्मा की, जो बीते शनिवार को आईएमए की पीओपी के बाद सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। बता दें कि आशीष ने पीढ़ियों से चली आ रही अपने परिवार की भारतीय सेना का हिस्सा होने की परम्परा को एक बार फिर लेफ्टिनेंट बनकर बरकरार रखा है। बेटे के सेना में लेफ्टिनेंट बनने से जहां परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।




पिता कमलेश है सीआरपीएफ में तैनात तो दादा शंकर दत्त भी रह चुके हैं पूर्व सैनिक

बता दें कि मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के विण गांव में रहने वाले आशीष शर्मा शनिवार को देहरादून स्थित आईएमए में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन ग‌ए है। पीओपी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आशीष के परिजनों ने खुद उनके कंधों पर सितारे लगाकर बेटे को सम्मानित किया। बताते चलें कि महर्षि विद्या मंदिर पिथौरागढ़ से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आशीष के पिता कमलेश कुमार शर्मा भी भारतीय सेना का हिस्सा है और वह वर्तमान में सीआरपीएफ में श्रीनगर में तैनात हैं। सबसे खास बात तो यह है किआशीष के दादा शंकर दत्त भी पूर्व सैनिक हैं। बीसी जोशी आर्मी स्कूल पिथौरागढ़ से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आशीष ने इसके बाद एलएलबी की डिग्री भी हासिल की है। आशीष की मां कविता शर्मा एक कुशल गृहणी हैं। यहां बताना जरूरी है कि एनसीसी कैडेट रहने के दौरान आशीष गणतंत्र दिवस की परेड में भी भाग ले चुके हैं और उन्हें इस दौरान बेस्ट एनसीसी कैडेट के खिताब से भी नवाजा गया था।




More in उत्तराखण्ड

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top