Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी

प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड मामले में लोगों ने शव के साथ दिया धरना तो कोतवाल को किया निलंबित

alt="haldwani murder case"

गौरतलब है कि बीते रविवार को हल्द्वानी में एक दिल-दहलाने वाले हत्याकांड को अंजाम दिया गया जिसमें एक प्रोपर्टी डीलर को 6 राउंड तक गोलियों से दिनदहाड़े बीच चौराहे पर भून दिया गया। हत्याकांड के बाद से ही जहां कल पूरे शहरवासी हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित थे वहीं आज भी पूरे शहर में उबाल था। इतना ही नहीं आज सोमवार को तो मृतक भुप्पी के परिजनों सहित आक्रोशित लोगों ने भुप्पी के शव को कोतवाली में रखकर जमकर हंगामा काटा। उनका आरोप था कि पुलिस की लापरवाही से भुप्पी की हत्या हुई। इसलिए उक्त हत्याकांड में पुलिस भी कहीं न कहीं दोषी है। लोगों के हंगामे को देखते हुए नैनीताल एस‌एसपी ने हल्द्वानी कोतवाल विक्रम राठौर को हटाने का ऐलान किया तब जाकर कहीं परिजनों का आक्रोश समाप्त हुआ। बताया गया है कि कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बशर्ते अभी भी शहर में इस बात कि चर्चा है कि 7-8 मुकदमे दर्ज होने के बाद भी आरोपी गुप्ता बंधुओं से लाइसेंसी रिवाल्वर क्यों वापस नहीं ली गई?




भुप्‍पी का शव कोतवाली में रखकर लोगों ने कहा, एसपी चूड़ी पहनकर बाहर आओ:- शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर दिनदहाड़े हुए हत्याकांड के बाद से पूरे शहर में दहशत का माहौल है। मृतक भुप्पी के परिजनों सहित आक्रोशित लोगों ने आज सुबह भूपेंद्र उर्फ भुप्पी पांडे का शव कोतवाली में रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पूरी कोतवाली हल्द्वानी पुलिस मुर्दाबाद, पुलिस तेरी गुंडागर्दी नहीं चलेगी, पुलिस कप्तान चूड़ी पहन कर बाहर आओ, भुप्पी के हत्यारों को गोली मारो, गोली मारो, पुलिस तेरी हिटलर साही, नहीं चलेगी नहीं चलेगी… जैसे नारों से गूंज उठी। हंगामा बढ़ता देख एसएसपी सुनील मीणा ने कई बार परिजनों को रूम में बुलाकर वार्ता करने की कोशिश की, लेकिन परिजन नहीं माने। अंततः हारकर एसएसपी मीणा ने घोषणा करते हुए कहा कि कोतवाल विक्रम राठौर को लाइन हाजिर करने के साथ निलंबित की संस्‍तुति डीआइजी को भेजी हे। तब जाकर आक्रोशित लोग कही शांत हुए। जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि मृतक भुप्पी ने दोनों भाइयों से खुद को जान का खतरा बताते हुए कोतवाली में गुप्ता बंधुओं के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। परंतु उस पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।




More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top