Rishikesh latest news: फोटो खिंचते समय हुआ था दर्दनाक हादसा, पैर फिसलने से नदी की तेज धाराओं में ओझल हो गया था सुशोभित, अब मिला शव, परिवार में मचा कोहराम…
राज्य में नदी में नहाने, सेल्फी खिंचने या फोटो खिंचवाने के दौरान थोड़ी सी असावधानी से होने वाली युवाओं की मौत की दुखद खबरें लगातार सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक खबर आज तीर्थनगरी ऋषिकेश से सामने आ रही है जहां होली पर गंगा नदी में डूबे मनोविज्ञानी सुशोभित यादव का शव मिल गया है। बताया गया है कि अपनी महिला मित्र के साथ छुट्टियां बिताने ऋषिकेश आए सुशोभित उस समय गंगा नदी की तेज लहरों में समा गए थे जब वह एक पत्थर पर खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे थे। इसी दौरान एकाएक पैर फिसलने से वह अनियंत्रित होकर नदी की तेज धाराओं के साथ बह गए थे। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी, परंतु सर्च ऑपरेशन चला रही टीमों को कोई सफलता नहीं मिल पा रही थी। बीते रोज उनका शव पुलिस को पशुलोक बैराज में फंसा मिला है। बता दें कि जिस स्थान पर सुशोभित डूबे थे। वहां से पशुलोक बैराज की दूरी सात किलोमीटर है।
(Rishikesh latest news)
यह भी पढ़ें- Ankit murder case pithoragarh: दोस्त की प्रेमिका के परिजनों ने मिलकर कर दी युवक की हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड उत्तर प्रदेश बार्डर पर स्थित मझोला के विकासनगर लाइनपार निवासी सुशोभित यादव गुजरात के अहमदाबाद में एक मनोविज्ञानी के पद कार्यरत थे। उनके पिता श्रीपाल सिंह यादव जहां गन्ना विभाग में बतौर सचिव मेरठ में तैनात हैं। उनकी मां आशा देवी हैं। परिजनों के मुताबिक होली पर वह दिल्ली हाईकोर्ट में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत अपनी एक महिला मित्र के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे। बताया गया है कि ऋषिकेश में घूमने के दौरान जैसे ही दोनों मित्र फूल चट्टी के पास पहुंचे थे। तो सुशोभित ने अपनी मित्र से फोटो खींचने के लिए कह और खुद वह एक पत्थर पर खड़े हो गए। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया था। जिससे वह नदी के तेज धाराओं में ओझल हो गए थे। घटना से सहमी उनकी मित्र ने चीख पुकार मचाकर मदद की गुहार लगाई लेकिन तब तक वह नदी की तेज धाराओं के साथ बहकर काफी दूर पहुंच चुके थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली बीते रोज दुबारा खोजबीन करने पर उनका शव बरामद हुआ। इस दुखद घटना से जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया वहीं बीते कई दिनों से सुसोभित की सकुशल वापसी की दुआ मांग रहे परिजनों की सारी उम्मीदें भी टूट गई है।
(Rishikesh latest news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कार जा समाई नदी में चार लोगों की मौके पर ही मौत रेस्क्यू ऑपरेशन जारी