उत्तराखण्ड में छह और जमाती मिले कोरोना पॉजिटिव, राज्य में अब 16 हुई संक्रमितों की संख्या
uttarakhand: जमातियों के लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने से शासन-प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…
देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या अब दोगुनी रफ्तार से बढ़ने लगी है। जहां कल शाम तक राज्य में 7 कोरोना संक्रमित मरीज थे वहीं अभी यह 16 पर पहुंच गई है। आज शुक्रवार को 6 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया गया है कि ये सभी जमाती है। बता दें कल भी तीन जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसको देखते हुए अब यह कहना बिल्कुल भी अनुचित नहीं होगा कि इन जमातियों ने शासन-प्रशासन के सारे किए-कराए पर पानी फेर दिया है। आज मिले छः कोरोना संक्रमित मरीजों में से पांच इसमें पांच देहरादून जिले के रहने वाले हैं जबकि एक उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर का रहने वाला है। बताया गया है कि ये सभी लोग दिल्ली, रामपुर एवं अन्य शहरों से जमात में शामिल होकर उत्तराखंड लौटे थे। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती के अनुसार आज प्राप्त हुई 92 ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट में छह पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह राज्य में अब कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 16 हो गई है जिनमें 9 जमाती शामिल हैं। हालांकि इनमें से दो आईएफएस ट्रैनी कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जमातियों के लगातार कोरोना संक्रमित पाए जाने से शासन-प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल की नेक पहल: जरूरतमंदों को पुलिस मैस में खिलाएंगी भोजन
