Uttarakhand high school syllabus : सरकारी स्कूलों में दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम मे होने जा रहा बदलाव, अब पांच नहीं बल्कि 10 विषय होंगे अनिवार्य, एससीईआरटी ने तैयार किया ड्राफ्ट…….
Uttarakhand high school syllabus: उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों में दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है जिसके चलते अब छात्रों को पांच की जगह 10 विषयों का अध्ययन अनिवार्य रूप से करना होगा। दरअसल इस बदलाव को लेकर एससीईआरटी स्टेट कौंसिल ऑफ़ एज्युकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने ड्राफ्ट तैयार किया है जिसे जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि शासन की मंजूरी मिलने के बाद इसे राज्य के सरकारी स्कूलों में लागू कर दिया जाएगा। बताते चले यह बदलाव शिक्षा के स्तर को उच्च बनाने और छात्रों को समग्र शिक्षा देने के उद्देश्य से किया गया है ।
यह भी पढ़ें- UKPSC Exam Calendar 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया संशोधित परीक्षा कैलेंडर
Uttarakhand board 10th class subject syllabus बता दें राष्ट्रीय शिक्षा नीति वर्ष 2020 के तहत राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूप रेखा के बाद एससीईआरटी ने राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा का ड्राफ्ट तैयार किया है जिसमें एक बार फिर से प्रदेश के सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रमों में बदलाव किया गया है। जिसके चलते सरकारी स्कूलों में अब दसवीं कक्षा में सिर्फ पांच ही नहीं बल्कि 10 विषय अनिवार्य होंगे। इतना ही नहीं बल्कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को अब सभी विषय लेने होंगे विषय में बदलाव का विकल्प उन्हें 11वीं कक्षा से मिलेगा। इस ड्राफ्ट को तैयार करने के बाद इसे मंजूरी के लिए शासन को भेज दिया जाएगा। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाई स्कूल में तीन भाषाओं के लिए साल में 70 – 70 घंटे का समय तय किया गया है जिसमें गणित में 135 घंटे, विज्ञान में 135 घंटे सहित कई विषयों के लिए समय तय किया गया है। बताते चले कक्षा 9 और 10 में तीन भाषाएं होंगी जिसमें दो भारतीय भाषाओं को शामिल किया गया है। इसके अलावा गणित एवं कम्यूटेशनल चिंतन, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, कला शिक्षा, शारीरिक शिक्षा एवं स्वस्थता, व्यावसायिक शिक्षा एवं अंत विषय क्षेत्र विषय के रूप में होंगे।
यह भी पढ़ें- Big Breaking: उत्तराखंड में 23 जनवरी को कर दिया सार्वजनिक अवकाश घोषित आदेश जारी