उत्तराखण्ड :पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में गिरी बस 3 की मौत 15 घायल
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ी रूट पर वैसे तो हमेशा ही सड़क दुर्घटना होने का भय बना रहता है परन्तु बरसात के मौसम में इसकी संभावना दौगुनी हो जाती है। आज फिर राज्य के एक पर्वतीय जिले पौड़ी गढ़वाल से एक ऐसी ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है जहां एक बस के अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 से अधिक यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी यात्रियों को खाई से बाहर निकाला और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस विभाग की टीम हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर को जीएमओयू की एक बस पौड़ी गढ़वाल जिले के बैजरो से कोटद्वार जा रही थी। जैसे ही बस रीठाखाल के पास पहुंची तो करीब दो बजे के आसपास एकाएक अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार 15 से अधिक यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही अविलंब दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी यात्रियों को खाई से बाहर निकाल रही है। अभी तक दुर्घटना का कारण बस का अनियंत्रित होकर खाई में गिरना बताया जा रहा है। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
