Connect with us
Kosi river Ramnagar latest news today
सांकेतिक फोटो Ramnagar latest news today

उत्तराखण्ड

Ramnagar news today: रामनगर में कोसी नदी में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की गई जिंदगी

Ramnagar latest news today: रामनगर कोसी नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा, 12 वर्षीय धीरज बिष्ट पानी के तेज बहाव मे बहे…..

Ramnagar latest news today : उत्तराखंड में गर्मियों के दौरान अक्सर लोग नदी गदेरों मे नहाने के लिए निकल पड़ते है जिसके चलते वे कई बार पानी के तेज बहाव में आकर दर्दनाक हादसों का शिकार हो जाते है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आ रही है जहां पर कोसी नदी मे नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय किशोर की पानी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद से मृतक किशोर के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi news today: उत्तरकाशी शिक्षकों को स्कूल छोड़ने जा रहा वाहन समाया गहरी खाई में

kosi river Ramnagar nainital अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर के ग्राम नई बस्ती के पूछडी निवासी गोविंद बिष्ट बीते रविवार की दोपहर को अपने 12 वर्षीय बेटे धीरज समेत अन्य बच्चों के साथ कोसी नदी में नहाने गए थे। तभी इस दौरान पानी का बहाव तेज था जिसके चलते 12 वर्षीय धीरज इसकी चपेट में आकर बह गया। इस दौरान गोविंद बिष्ट ने अपने बेटे को बचाने का पूरा प्रयास किया किंतु उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी। जैसे ही बच्चे के डूबने की सूचना आसपास के लोगों को मिली तो वो तुरंत घटनास्थल पर जमा हो गए और इसके बाद उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ फायर ब्रिगेड पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया । लगभग दो घंटे तक नदी मे सर्च अभियान चलाया गया इसके पश्चात एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद धीरज का शव कोसी नदी के सिद्ध गेट के पास से बरामद किया। इस दर्दनाक हादसे के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। आज सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Nainital: फेरी वाले से ID मांगना युवक को पड़ा भारी पुलिस दरोगा ने बुरी तरह पीटा हुआ बवाल

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!