Khatima JCB accident today : बेकाबू जेसीबी ने 15 वर्षीय किशोर को मारी टक्कर, किशोर ने तोड़ा दम, परिजनों में मचा कोहराम, बुझ गया घर का इकलौता चिराग….
Khatima JCB accident today: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति समेत अन्य वाहनों को ओवर टेक करना बनता जा रहा है जिसके चलते आए दिन हादसे घटित हो रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर बेकाबू जेसीबी ने एक 15 वर्षीय किशोर को मौत के घाट उतारा है। इस घटना के बाद से मृतक किशोर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Tanakpur Champawat accident today: चम्पावत में दर्दनाक हादसा मासूम की चली गई जिंदगी
khatima accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र के बानूसा निवासी 15 वर्षीय तनुज पुत्र महेंद्र कुमार बीते रविवार की सुबह अपने घर से गांधीनगर पुरनापुर के लिए निकले थे। तभी जैसे ही तनुज झनकट मैदा मिल के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही जेसीबी ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते तनुज गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर पड़े। किशोर को घायल अवस्था में गिरा देख जेसीबी चालक अपने वाहन को छोड़कर मौके पर फरार हो गया। इस घटना के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना किशोर के परिजनों को दी। इस दौरान घायल किशोर को 108 एंबुलेंस के जरिए खटीमा के उप जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तनुज की मौत के बाद से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि तनुज घर का इकलौता चिराग था जो इस हादसे के बाद से हमेशा के लिए बुझ गया है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने जेसीबी को भी कब्जे में ले लिया है। बरहाल जेसीबी चालक की तलाश लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें- Nanital police news today: नैनीताल पुलिस के जाबांज अफसर का आकस्मिक निधन